जुबिली न्यूज डेस्क
पंजाब में सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के कारण पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकॉप्टर को चंडीगढ़ से होशियारपुर की उड़ान भरने से रोक दिया गया था।
सीएम चन्नी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की रैली में शिरकत करने जा रहे थे।
ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की मूवमेंट के कारण इस इलाके को’नो फ्लाई जोन’घोषित किया गया थाद्घ
पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी एक रैली को संबोधित करने के लिए जालंधर में थे।
यह भी पढ़ें : मोदी बोले- उत्तर प्रदेश में 10 दिन पहले मनेगी होली
यह भी पढ़ें : भारत ने चीन के 54 ऐप्स पर लगाया बैन
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के खिलाफ ममता ने रखा है ये प्रस्ताव
मुख्यमंत्री चन्नी के हेलीकॉटर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली, जिसकी वजह से वो होशियारपुर की रैली में शामिल नहीं हो सके।
इसके बाद इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “मैं सुबह 11 बजे ऊना में था, लेकिन अचानक (होशियारपुर के लिए) उड़ान भरने की अनुमति प्रधानमंत्री मोदी के मूवमेंट के कारण नहीं दी गई, इस इलाके को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया। मैं मुख्यमंत्री हूं, कोई आतंकवादी नहीं।
Chandigarh| I was in Una at 11 am but suddenly permission to fly (to Hoshiarpur) was denied due to PM Modi’s movement, it was declared a no-fly zone. I was not able to attend Rahul Gandhi’s rally in Hoshiarpur. I had permission to land: Punjab CM Charanjit Singh Channi pic.twitter.com/kH4xabIVUP
— ANI (@ANI) February 14, 2022
वहीं पंजाब के सीएम के हेलीकॉप्टर को रोकने के मामले पर पंजाब कांग्रेस के नेता सुनील जाखड़ ने कहा, ”मुख्यमंत्री का यहां आना तय था लेकिन यह शर्मनाक है कि केंद्र सरकार ने चरणजीत सिंह चन्नी को होशियारपुर आने की अनुमति नहीं दी। अगर चुनाव आयोग इस पर संज्ञान नहीं लेता है, तो मैं समझूंगा कि ये चुनाव एक तमाशा है,एक दिखावा है।”
यह भी पढ़ें : तो फिर इस तारीख को यूक्रेन पर हमला करेगा रूस
यह भी पढ़ें : Video : ‘साइकिल का बटन दबाने पर निकल रही कमल की पर्ची’
यह भी पढ़ें : IPL : इस वजह से चेन्नई ने रैना को किया था बाहर
पिछले महीने मोदी के पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा में गड़बड़ी के बाद ये पंजाब में उनकी पहली रैली थी।
जालंधर में जनसभा को संबोधित करने वाले प्रधानमंत्री ने चन्नी सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए ने कहा, “मैं देवी तालाब मंदिर में दर्शन करना चाहता था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने मुझे हेलीकॉप्टर से वापस जाने के लिए कहा। पंजाब सरकार की यह तो स्थिति है।”