जुबिली न्यूज डेस्क
पंजाब के मोहाली में सोमवार देर शाम पुलिस खुफिया मुख्यालय पर हुए ग्रेनेड हमले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि अपराधियों को बख़्शा नहीं जाएगा।
भगवंत मान ने मंगलवार की सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, ” मोहाली में हुए ब्लास्ट की पुलिस जांच कर रही है। जिसने भी हमारे पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की उसे बख़्शा नहीं जाएगा।”
मोहाली में हुए ब्लास्ट की जांच पुलिस कर रही है। जिसने भी हमारे पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की उसे बख़्शा नहीं जाएगा।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) May 10, 2022
मोहाली ब्लास्ट पर आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया आई है। केजरीवाल ने कहा , “मोहाली ब्लास्ट उन लोगों की कायराना हरकत है जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार उन लोगों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी। पंजाब के सब लोगों के साथ मिलके हर हालत में शांति क़ायम रखी जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाई जाएगी।”
मोहाली ब्लास्ट उन लोगों की कायराना हरकत है जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार उन लोगों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी। पंजाब के सब लोगों के साथ मिलके हर हालत में शांति क़ायम रखी जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाई जाएगी। https://t.co/h6x3I5iSe4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 10, 2022
सोमवार की देर शाम 7.45 बजे रॉकेट जैसी चीज़ से पंजाब पुलिस ख़ुफय़िा मुख्यालय पर ग्रेनेड से हमला किया गया. धमाके से इमारत की खिडक़ी के दरवाज़े टूट गए।
यह भी पढ़ें : जो बाइडन की पत्नी पहुँचीं यूक्रेन, वजह थी यह
यह भी पढ़ें : Mother’s day : अगर वास्तव में माँ बनना आसान होता
वहीं इस मामले में पंजाब पुलिस ने कहा है कि ब्लास्ट में किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इस घटना के बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पुलिस की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, ” शाम करीब 7:45 बजे एसएएस नगर में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय में एक मामूली विस्फोट की सूचना मिली। इसमें किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, जांच के लिए फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है।”
बयान में आगे कहा गया है, “इस मामले की जांच चल रही है और हमारे वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। विस्फोट एक रॉकेट जैसी चीज से किया गया है और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।”
यह भी पढ़ें : CWC में क्या बोलीं सोनिया गांधी
यह भी पढ़ें : BPSC पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
इससे पहले सोमवार को, खुफिया विंग ने राज्य की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को कथित रूप से जैश-ए-मोहम्मद से मिली चिट्ठी के बाद सुरक्षा कड़ी करने के लिए कहा था।
चिट्ठी में प्रदेश में VIP लोगों को निशाना बनाने की धमकी दी गई थी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर धमाके करने की धमकी दी गई थी।