जुबिली न्यूज डेस्क
नेपाल में भी कोरोना बेकाबू हो गया है। हर दिन कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। स्वास्थ्य महकमा कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित है।
कोरोना वायरस से नेपाल में हालात नियंत्रण से बाहर हो गए हैं। नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि स्थिति संभाले जाने लायक नहीं है क्योंकि अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं।
वहीं नेपाल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन से चाइना न्यूज सर्विस ने शुक्रवार को सवाल पूछा कि नेपाल में भी कोविड संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आपका इस पर क्या कहना है? क्या चीन नेपाल को किसी तरह से मदद कर रहा है?
नेपाल में कोरोना संकट को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, ”नेपाल हमारा पड़ोसी दोस्त है और रणनीतिक साझेदार भी है। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से ही दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं। चीन-नेपाल दोस्ती में कोरोना अभी सबसे बड़ा मुद्दा है।”
उन्होंने कहा कि ‘हमारी इस पर निगाह बनी हुई कि नेपाल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और हम बेहतर समर्थन के लिए तैयार हैं। हाल ही में हमने नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका के विदेश मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी।
यह भी पढ़ें : इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सरकार ने जारी की लिस्ट, पढ़े क्या है शामिल
यह भी पढ़ें : UP : क्या लोग नदी में प्रवाहित कर रहे कोरोना से मरने वालों के शव
चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा हमने दक्षिण एशिया में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जरूरी दवाइयां और वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कई योजनाओं पर बात की थी और इन पर काम भी हो रहा है। जल्द ही नेपाल में कोविड से जुड़ी सप्लाई पहुंचने वाली है।
पिछले तीन सप्ताह में नेपाल में कोरोना के संक्रमण तेजी से बढ़े हैं। नेपाल में कोविड टेस्ट किए जाने पर हर पांच में से दो लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : एम्स ने कहा- जिंदा है अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में ईद पर रहेगा सब कुछ लॉक
यह भी पढ़ें : कैप्टन अमरिंदर के सलाहकार बने प्रशांत किशोर तो मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
बीते गुरुवार को नेपाल में कोरोना के 9,023 नए मामले दर्ज किए गए थे। यह एक दिन में अब तक का सबसे अधिक संक्रमण है।
नेपाल में कोविड महामारी आने के बाद से 3,500 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले दो सप्ताह में 400 लोगों की मौत हुई है।