जुबिली न्यूज डेस्क
एक बार फिर कश्मीरी पंडितों के विस्थापन को लेकर देश में माहौल गरम है। सोमवार को कश्मीरी पंडितों के विस्थापन को लेकर केरल में कांग्रेस की इकाई ने कई ट्वीट किया जिस पर भाजपा सांसद के.जे. अलफोंस ने कहा है कि कांग्रेस इतिहास को नहीं समझती है उनके पास इसका टूटा-फूटा संस्करण है।
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘हर कोई जानता है कि सांप्रदायिक आधार पर सत्ता पक्ष की शह पर डेढ़ लाख कश्मीरी पंडितों को भगाया गया जो कि उस समय कांग्रेस या उसकी समर्थन वाली सरकार थी।’
यह भी पढ़ें : यूपी में प्रियंका की असफलता को ढाल बना क्या बोले रावत ?
यह भी पढ़ें : अमेरिका बोला-किसी देश को नहीं करने देंगे रूस की मदद
यह भी पढ़ें : CWC की मीटिंग में हार पर मंथन लेकिन नये अध्यक्ष पर नहीं बनी बात
अलफोंस ने कहा कि ‘कांग्रेस और उसकी सहयोगियों ने ऐसी स्थिति पैदा की जिसमें पंडित जी नहीं सकते थे, उनकी हत्याएं हुईं, उनकी जिंदगियों पर वास्तविक खतरा था इसलिए वो निकल आए। अनुच्छेद 370 हटने के बाद नाटकीय रूप से चीजें बेहतर हुई हैं।’
क्या कहा था केरल कांग्रेस ने?
कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के मुद्दे पर केरल की कांग्रेस इकाई के ट्विटर हैंडल से सोमवार को कई ट्वीट किए गए।
एक ट्वीट में लिखा था, “कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर तथ्य: सामूहिक रूप से पंडितों ने गवर्नर जगमोहन के निर्देश पर घाटी को छोड़ा जो कि आरएसएस के आदमी थे। बीजेपी समर्थित वीपी सिंह सरकार के तहत पलायन शुरू हुआ था।”
“आतंकी हमलों के बाद पंडितों को सुरक्षा देने की जगह भाजपा के अपने गवर्नर जगमोहन ने उन्हें जम्मू पुनर्स्थापित करने को कहा। पंडितों के परिवार की एक बड़ी संख्या सुरक्षित महसूस नहीं कर रही थी तो उसने डर में घाटी छोड़ दी।”
एक दूसरे ट्वीट में कांग्रेस केरल ने लिखा, “विस्थापन के दौरान अयोध्या के राम मंदिर के मु्द्दे पर बीजेपी देश में हिंदू-मुसलमानों के बीच विभाजन पैदा कर रही थी। पंडितों के मुद्दे पर भाजपा चुनावी लाभ के लिए एक नकली आक्रोश पैदा करती है।”
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के CM ने BJP को बताया यूपी में कितने में पड़ा विधायक
यह भी पढ़ें : …तो अब दुनिया में खत्म होने वाली है कोरोना इमरजेंसी?
यह भी पढ़ें : यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बताया कि अब तक कितने रूसी सैनिकों ने किया आत्मसमर्पण
इसके बाद आज ट्वीट करके केरल कांग्रेस ने कहा है कि कल के ट्वीट के सभी तथ्यों पर वो आज भी डटी हुई है ‘बीजेपी की हेट फैक्ट्री’ गलत संदर्भों के साथ ट्वीट को सांप्रदायिक प्रोपेगैंडा के लिए इस्तेमाल कर रही है।
अगले ट्वीट में केरल की कांग्रेस इकाई ने लिखा, “बीजेपी के लिए कश्मीर हिंदू-मुस्लिम समस्या है। कांग्रेस के लिए यह अलगाववादियों और भारत के साथ खड़े लोगों के बीच एक लंबी लड़ाई है। इसलिए उन सभी कश्मीरियों का सम्मान करें जिन्होंने इस जंग में बलिदान दिया। कांग्रेस शांति लाई और पीडि़तों को पुनर्स्थापित किया। भाजपा ने राजनीति के लिए इसे बर्बाद किया।”