जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से पूरी दुनिया में एक बार फिर दहशत देखी जा रही है। दुनिया के अधिकांश देश इससे निपटने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। एक बार फिर प्रतिबंधों का दौर शुरु हो गया है।
अमेरिका में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने में अपने प्रशासन की किसी भी तरह की नाकामी से इनकार किया है।
बाइडन ने न्यूज चैनल एबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि “कोई भी” इसकी भविष्यवाणी नहीं कर सकता था। हालांकि, उनके शीर्ष सलाहकार डॉक्टर एंथनी फौची ने कहा है कि विशेषज्ञों के मुताबिक वेरिएंट्स आ सकते हैं।
इससे एक दिन पहले ही व्हाइट हाउस ने कोरोना टेस्ट की कमी के बीच घर पर होने वाले पांच करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट किट के आदेश की योजना की जानकारी दी थी।
क्रिसमस को देखते हुए लंबे समय से इस तरह की टेस्ट किट का इंतजार किया जा रहा है।
जो बाइडन ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि ये एक नाकामी है। आप तर्क दे सकते हैं कि हमें एक साल पहले, छह महीने पहले, दो महीने पहले, एक महीने पहले पता होना चाहिए था।”
अमेरिकी राष्ट्रपति कहा कि काश उन्होंने दो महीने पहले पांच करोड़ टेस्ट किट मंगाने के बारे में सोचा होता।
गौरतलब है कि एक साल पहले जो बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की कोरोना टेस्ट की कमी को लेकर आलोचना की थी।
यह भी पढ़ें : अडानी ग्रुप को मिला देश का सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेस वे का काम
यह भी पढ़ें : कोविड वैक्सीन की चौथी डोज देने वाला पहला देश बनेगा इजराइल
यह भी पढ़ें : आईआईटी के वैज्ञानिकों ने बताया- भारत में कब आयेगी कोरोना की तीसरी लहर?
न्यूयॉर्क में बुधवार को 29 हजार मामले दर्ज किए गए। कोरोना मामलों में इस हफ्ते की शुरुआत में आए मामलों की तुलना में 30 फीसदी का उछाल आया है।
यह भी पढ़ें : अब तो शिवपाल ने भी माना अखिलेश ही है नए नेताजी
यह भी पढ़ें : क्या कांग्रेस को झटका देने वाले हैं हरीश रावत
पिछले सप्ताह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने लॉसएंजेल्स टाइम्स से कहा था कि व्हाइट हाउस को नहीं लगा था कि डेल्टा या ओमिक्रॉन वेरिएंट आएंगे।
इस पर हंसते हुए राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, “ये बात कैसे गलत है। किसी को उनके आने का पता नहीं था। पूरी दुनिया में किसी को इसकी जानकारी नहीं थी।”