जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच वनडे टीम की कप्तानी को लेकर जारी विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों खिलाडिय़ों के बीच जो अनबन की अटकलें हैं।
विराट और रोहित को लेकर मीडिया में तमाम तरह की बाते भी की जा रही है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि विराट कोहली बीसीसीआई के फैसले से खफा है। दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले विराट कोहली ने मीडिया से बातचीत में कप्तानी से हटाया जाने को लेकर कहा था कि सिलेक्शन कमेटी की बैठक से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया था।
मामला तब आगे बढ़ गया जब विराट ने बीते बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने और रोहित शर्मा के बीच अनबन की खबरों का खंडन किया, साथ ही गांगुली के एक बयान को गलत भी साबित कर दिया।
विराट कोहली ने बुधवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उनसे टी-20 कप्तानी नहीं छोडऩे का अनुरोध नहीं किया था। इसके बाद से लगातार इस पर विवाद देखने को मिल रहा है।
अब तक गांगुली ने इस मामले में चुप्पी साध रखी थी। अब गांगुली से एक प्रोग्राम के दौरान किसी उनके पसंदीदा एटिट्यूड वाले खिलाड़ी का नाम पूछा गया। इसपर दादा देर किया बगैर कहा कि मुझे विराट कोहली का एटिट्यूड पसंद है, लेकिन वह लड़ते बहुत हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गांगुली से यहां पूछा गया कि वह अपने जीवन में तनाव का सामना कैसे करते हैं तो उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा, ”जीवन में कोई तनाव नहीं है। सिर्फ बीवी और गर्लफ्रेंड ही तनाव देती हैं।
बता दे की इस पूरे विवाद पर बीसीसीआई ने अपनी सफाई दी थी और बीसीसीआई के एक अधिकारी ने देश के जाने-माने न्यूज चैनल से कहा था कि बीसीसीआई ने सितंबर में विराट कोहली से बात की थी और उनसे कप्तानी नहीं छोडऩे का अनुरोध किया था। इसके अलावा विराट को वनडे कप्तानी के मामले में भी लूप में रखा गया था।