जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की है। मोदी के बारे में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक ऐसे व्यक्ति हैं जो कभी अपना सच्चा स्वभाव नहीं छिपाते।
आजाद ने यह बातें कांग्रेस में संगठन चुनाव कराने और नियमित अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग करने वाले नेताओं की मीटिंग के एक दिन बाद कही।
रविवार को जम्मू में गुर्जर देश चार्टेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक समारोह में बोलते आजाद ने कहा,मेरी तरह पीएम मोदी भी एक गांव से हैं और अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं। मैं खुद गांव का हूं और मुझे इसका फक्र है।
उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रधानमंत्री जैसे नेताओं की काफी प्रशंसा करता हूं जो कहते हैं कि वह गांव से हैं। वह चाय बेचते थे।
कांग्रेस नेता ने कहा, ” पीएम मोदी के साथ मेरे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन वह भी अतीत में चायवाला होने के बारे में खुल कर बात करते हैं।’
ये भी पढ़े : औपनिवेशिक शोषण नीतियों से बाज आये सरकार
ये भी पढ़े : या मौत का जश्न मनाना चाहिए?
उन्होंने कहा कि, ‘मैं भी एक गांव से हूं और मुझे इस पर गर्व है। मैं दुनिया के सौ से ज्यादा मुल्कों में घूमा हूं, 5 सितारा और सात सितारा होटलों में भी ठहरा हूं, लेकिन जब मैं अपने गांव के लोगों से मिलता हूं, फिर चाहे उनके कपड़े ज्यादा धुले हुए न हों, तो अलग सी खुशबू आती है। उसका अलग ही मजा है।”
ये भी पढ़े : राम मंदिर निर्माण : अब तक इतने करोड़ इकट्ठा हुआ चंदा
ये भी पढ़े : खाने पीने की चीजों में की मिलावट तो भुगतना होगा ये अंजाम
हालांकि आजाद की यह टिप्पणी कई कांग्रेस नेताओं को अच्छी नहीं लगी। तमिलनाडु के जोथिमणि से कांग्रेस सांसद ने ट्वीट कर लिखा “प्रिय गुलाम नबी आजाद जी, आप को मोदीजी की जितनी तारीफ करनी है करो लेकिन एक बात याद रखना कि उन्होने कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया है। इसी राज्य और यहां के लोगों ने आपको वो बनाया जो पिछले एक दशक से आप कांग्रेस के साथ थे।”