Friday - 1 November 2024 - 4:11 PM

विराट और रोहित में कथित मतभेद के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच वनडे टीम की कप्तानी को लेकर जारी विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है।

दोनों खिलाडिय़ों के बीच जो अनबन की अटकलें हैं, उस पर अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया आई है। बुधवार को ठाकुर ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से विराट को चेतावनी दी और कहा, ”खेल से बड़ा कोई नहीं है।”

खेल मंत्री ने कहा, किसी खिलाड़ी के बीच में क्या चल रहा है, मैं उसकी जानकारी नहीं दे सकता हूं। यह उनसे संबंधित एसोसिएशन या संस्थान की जिम्मेदारी है। यही सही होगा कि वही इस पर जानकारी दें।

अनुराग ठाकुर ने यह बात बुधवार को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग के उद्घाटन के मौक़े पर कही। वहीं मंगलवार को पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने कहा था कि रोहित और विराट साथ नहीं खेल रहे हैं।

‘कप्तानी से हटाए जाने को विराट ने हल्के में नहीं लिया’

वहीं इस मामले पर ‘इनसाइड स्पोर्ट’ को दिए इंटरव्यू में बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ”विराट कोहली ने इस बात को (वनडे कप्तानी से हटाए जाना) हल्के में नहीं लिया है। उन्होंने वनडे सीरीज से हटने का फैसला फैमिली के साथ समय बिताने के लिए लिया है, लेकिन कोई भी अनाड़ी नहीं है। जो कुछ हो रहा है वह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।”

दरअसल जिस दिन से रोहित शर्मा को वनडे कप्तान बनाए जाने की घोषणा हुई है उसके बाद से इसको लेकर खूब विवाद हो रहा है। विराट ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले कहा था कि वह इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे, जबकि वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे।

‘साउथ अफ्रीका दौरे के बाद दोनों कप्तानों से होगी बात’

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को वनडे कप्तान बनाया और इसके एक दिन बाद ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसको लेकर सफाई दी कि विराट कोहली से इसके बारे में बात की गई थी।

यह भी पढ़ें :   BCCI ने बताया-विराट वन डे में खेलेंगे या नहीं

यह भी पढ़ें :  PM पर दिया था बयान, अब अखिलेश को आना पड़ा बैकफुट पर और देनी पड़ी सफाई

यह भी पढ़ें :   चुनाव से पहले यूपी विधानसभा का सत्र, सपा ने किया प्रदर्शन

वाइट बॉल क्रिकेट में दो कप्तान नहीं हो सकते, इसलिए टी-20 टीम के बाद रोहित को वनडे टीम की कप्तानी भी दे दी गई। इस पर बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ”दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद हम दोनों कप्तानों के साथ बैठेंगे और आगे का रास्ता निकालेंगे।

उन्होंने कहा, विराट कोहली को वनडे टीम से हटाना टीम के भले के लिए किया गया है और इस पर उनको ऐसे खुदगर्ज होकर नहीं रिएक्ट करना चाहिए। उन्होंने टीम में बड़ा योगदान दिया है और हमेशा टीम को आगे रखा है। जो कुछ हो रहा है, वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।”

आज मीडिया से बात करेंगे विराट कोहली

रोहित शर्मा के साथ अनबन और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से हटने जैसे सवालों के जवाब देने के लिए खुद विराट कोहली मीडिया से बात करने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार , उनकी यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आज दोपहर एक बजे शुरू होनी है। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम 16 दिसंबर को रवाना होने वाली है, तो ऐसे में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहमियत काफी बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया को मिली ये गुड न्यूज

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में दिनदहाड़े महिला सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या

इस समय विराट कोहली से हर कोई जानना चाहता है कि क्या वो वनडे कप्तान बने रहना चाहते थे या नहीं। साथ ही फैन्स के मन में यह भी सवाल है कि क्या वनडे कप्तानी से हटाने से पहले सिलेक्टर्स ने उनसे बात की थी या नहीं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com