जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर अक्सर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते रहते हैं। इतना ही नहीं वह हर मोर्चे पर बीजेपी का बचाव भी करते हैं।
ऐसा माना जाता है कि अनुपम ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उनकी पत्नी किरण खेर चंडीगढ़ से बीजेपी की लोकसभा सांसद भी हैं।
लेकिन बुधवार को अभिनेता अनुपम खेर का एक अलग ही रूप नजर आया। एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में अनुपम ने कहा कि कोरोना संकट में केंद्र सरकार ‘फिसल’ गई है। उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि सरकार की जवाबदेही तय हो।
यह भी पढ़़ें : मां गंगा से सत्ता तक, अस्पताल से श्मशान तक, मां गंगा ने किसे बुलाया?
अनुपम ने आगे कहा, ”कहीं न कहीं ये फिसल गए हैं…शायद वो समय आ गया है, जब उन्हें समझना चाहिए कि महज अपनी छवि गढऩे ज्यादा जरूरी लोगों की जिंदगी है। मेरा मानना है कि कई मामलों में सरकार की आलोचना सही है।”
अनुपम खेर ने कहा, ”सरकार को लोगों ने ही चुना है और उसे करना होगा। मैं मानता हूँ कि जो अमानवीय होगा, वही गंगा में बहती लाशों से प्रभावित नहीं होगा, लेकिन इस चीज का कोई दूसरी पार्टी अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करे ये भी ठीक नहीं है। हमें जनता के तौर पर ग़ुस्सा करना चाहिए ताकि जो कुछ हो रहा है, उसे लेकर सरकार जिम्मेदार बने।”
यह भी पढ़़ें : शासन के आदेश पर इंजे. रेमडेसिवीर की बिक्री में वसूली जा रही है MRP से अधिक कीमत
यह भी पढ़़ें : हेमंत विस्वसरमा की हठ के आगे झुकी BJP
यह भी पढ़़ें : उत्तर प्रदेश में संक्रमण के मामले घटे, रिकवरी रेट बढ़ा
पीएम मोदी के मामले में अनुपम खेर के रूख में यह परिवर्तन चौंकाने वाला है। दो सप्ताह पहले ही उन्होंने पीएम मोदी की आलोचना वाले ट्वीट की प्रतिक्रिया में लिखा था कि ‘आएगा तो मोदी ही।’ अनुपम खेर की इस टिप्पणी की ट्विटर पर काफी आलोचना हुई थी।
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जानलेवा और त्रासद साबित हुई है। भारत की स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह से ठप हो गई है और बुनियादी जरूरतों के लिए भी अस्पताल जूझ रहे हैं।
ऐसे में अनुपम खेर ने अन्य सिलेब्रिटिज के साथ मिलकर मदद पहुंचाने का काम शुरू किया है। अनुपम खेर ने ‘हील इंडिया’ कैंपेन शुरू किया है। इसके तहत वे वेंटिलेटर्स और ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स मुहैया करा रहे हैं।
यह भी पढ़़ें : टीके पर तकरार : केंद्र और विपक्ष आमने- सामने
यह भी पढ़़ें : गंगा में मिले शवों पर यूपी-बिहार सरकार में छिड़ी जुबानी जंग