Tuesday - 29 October 2024 - 6:19 PM

जसलीन से शादी को लेकर अनूप जलोटा ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

भजन गायक अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की एक तस्वीर पिछले दिनों काफी वायरल हुई। इस तस्वीर को देखकर कहा गया कि दोनों ने शादी कर ली है। पर ऐसा नहीं है। फिलहाल वह तस्वीर दोनों की अपकमिंग फिल्म की है।

भजन सम्राट अनूप जलोटा और पंजाबी सिंगर जसलीन मथारू ‘बिग बॉस 12’ में आने के बाद काफी चर्चा में आए थे। ‘बिग बॉस’ के घर जाने को बाद दोनों के रिश्ते को लेकर कई खबरें सामने आईं थीं। इसके पीछे की वजह थी दोनों के बीच उम्र में 37 साल का अंतर और बतौर पार्टनर शो में एंट्री लेना। वहीं जब दोनों ने ‘बिग बॉस’ के घर में बतौर जोड़ी के रूप में एंट्री मारी थी तो हर कोई हैरान रह गया था।

यह भी पढ़ें : रिया चक्रवर्ती के नाम एक पत्र.. 

यह भी पढ़ें :  अनूप जलोटा और जसलीन की शादी की तस्वीर सामने आयी तो …

अनूप जलोटा और जसलीन की वायरल तस्वीर के बाद उनसे शादी करने के सवाल पर जलोटा ने बड़ी बात कही है। उन्होंने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘अगर मैं 35 साल का भी होता तो भी जसलीन से शादी नहीं करता। उनका मॉर्डन और ग्लैमरस ड्रेसिंग सेंस मेरे परिवार में नहीं चलता।’

अपनी बात को क्लीयर करते हुए जलोटा ने कहा, ‘मैं जसलीन के ड्रेसिंग स्टाइल को जज नहीं कर रहा। मैं बस ये कह रहा हूं कि मेरे साथ रहने वाले लोगों के हिसाब से उन्हें ये पसंद नहीं आता। हम तो धोती-कुर्ता वाले हैं जो भक्ति वाले गाने गाते हैं।’

यह भी पढ़ें :  कंगना क्यों है फिर मुश्किल में

यह भी पढ़ें :   ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, इस खास अंदाज में नजर आ रहे अक्षय

वायरल फोटो को लेकर उन्होंने कहा, ‘फोटो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने मुझे बधाई दी। मैं उन्हें कहता कि आपको भी मुबारक हो। अब उनसे मैं और क्या कहता जो ऐसे फोटोज पर विश्वास कर लेते हैं। अब जिन लोगों को भी शक है कि मैंने और जसलीन ने शादी कर ली है तो मैं उन्हें क्लीयर कह हूं कि नहीं हमने शादी नहीं की है।’

फिल्म को लेकर अनूप ने इससे पहले कहा था, ‘हमारी फिल्म का नाम है ‘वो मेरी स्टूडेंट है’। जो फोटो वायरल हुई थी वह एक ड्रीम सीक्वेंस है जहां जसलीन की शादी हो रही है और मैं उसका पिता हूं।

उन्होंने कहा था कि कई शादियों में पिता पगड़ी पहनते हैं और बाराती भी। तस्वीर फेक नहीं है, यह फिल्म के सेट की है। फिल्म की करीब दो दिनों की शूटिंग बाकी है। फोटो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है’।

यह भी पढ़ें : रिसर्च : कुंवारे और कम कमाने वाले पुरुषों में कोरोना का खतरा ज्यादा

यह भी पढ़ें : Fake TRP: मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के सीईओ समेत 6 को पूछताछ के बुलाया

यह भी पढ़ें : यूपी में इस दिन से खुलेंगे स्कूल 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com