जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि फिलहाल वो जेल से ही सरकार चलायेंगे। उनको फिलहाल राहत नहीं मिली है और कोर्ट ने ईडी को 28 मार्च तक के लिए अरविंद केजरीवाल की रिमांड दी है। ऐसे में उनको जेल में रहना होगा।
कोर्ट में पहुंचने पर एक चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दूंगा और अगर करना पड़ा तो जेल से सरकार चलाऊंगा।
उन्होंने एक चैनल से खास बातचीत में कहा कि कहा कि सीएम पद से इस्तीफा नहीं दूंगा, अगर करना पड़ा तो जेल से सरकार चलाऊंगा। उन्होंने कहा कि अंदर हो या बाहर… सरकार वहीं से चलेगी। केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि हमें दिक्कतें आएंगी लेकिन हम इसी से काम करने की कोशिश करेंगे।
वही केजरीवाल सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा था कि मैंने इस तरह की नीति बनाने से बचने को कहा था। उन्होंने कहा था कि मैंने उनसे कहा था कि हमारा काम आबकारी नीति बनाने का नहीं है। छोटा बच्चा भी जानता है कि शराब खराब चीज है। अन्ना हजारे के बयान पर हमला बोलते हुए AAP नेता दिलीप पांडे ने कहा कि उनका बयान दुखद है। हमारे मन में इससे पीड़ा होती है।आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। इसी कड़ी में हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जांचें, छापे, गिरफ्तारी, भाजपा का दमन जारी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुनावों के समय में गिरफ्तारी साफ दर्शाता है कि भाजपा इंडिया गठबंधन से डरती है और जनता इसका परिणाम भाजपा को लोकसभा चुनावों में हाथ मज़बूत करके दिखाएगी।
वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सत्ता जाने का डर, बेइंतहा नफ़रत,हर आवाज़ को दबाने की साज़िश, चौतरफ़ा दबिश की राजनिती, यही है न्यू इंडिया. पहले हेमंत सोरेन, अब अरविंद केजरीवाल, कल कोई और. ये प्रजातंत्र और संविधान के खात्मे की साजिश है. देश के 140 करोड़ देशवासियों को मिलकर इस षड्यंत्र का सामना करना है।