जुबिली न्यूज डेस्क
75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूं तो कई फिल्मी सितारे देशभक्ति के रंग से सराबोर दिख रहे हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन ने जो पोस्ट किया है उसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। इस राष्ट्रीय पर्व पर अमिताभ ने एक शानदार और अनूठी पहल की और उन्होंने दिव्यांग बच्चों की हौसला अफजाई की है। बिग बी ने दिल छू जानेवाला एक वीडियो शेयर किया है और इसी के साथ देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
अमिताभ ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया है। दिव्यांग बच्चों के साथ इस वीडियो में उनके साथ सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान गाते दिख रहे हैं। अमिताभ के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसे शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा है- गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।
लोगों ने कहा- आज तो आपने दिल को छू लिया
बिग बी के इस अनूठे पहल की जमकर तारीफ हो रही है। लोगों ने इस वीडियो को अद्भुत बताया है। एक ने कहा- आज तो आपने दिल को छू लिया। यूं ही आपको महानायक नहीं कहते। बिग बी के इस वीडियो को लोग जमकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-शोएब मलिक को मिली सानिया मिर्जा से बेवफाई की सजा, जैसी करनी वैसी भरनी
अमिताभ की आनेवाली फिल्में
हाल ही में बिग बी अयोध्या राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर नजर आए थे। अमिताभ अभिषेक के साथ अयोध्या पहुंचे थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बी ‘सेक्शन 84’, ‘कल्कि 2898 – ऐ डी’, ‘तेरा यार हूं मैं’ और ‘आंखें 2’ जैसी फिल्में हैं।