जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में मुख्य केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में आज भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को दूसरी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद कहा कि योगी जी को उत्तर प्रदेश की जनता ने बनाया है, हमने तो सिर्फ आज एक बार फिर से उन्हें दल नेता चुना है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत में ही कह दिया था कि हम उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक बार फिर से सुशासन की सरकार बनाने जा रहे हैं.
अमित शाह ने कहा कि 2014 से लेकर अब तक प्रदेश की जनता ने प्रत्येक चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपना विश्वास जताया है. राजनीति के पंडितों को राजनीतिक मीमांसा करते समय इस पर गहन विचार करना होगा कि आखिर जनता ने बार-बार अपना विश्वास भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व पर कैसे जताया है.
उन्होंने कहा कि यह जो बदलाव आया है यह देश की जनता के प्रति हमारी समर्पित कार्यशैली के कारण ही संभव हुआ है. उत्तर प्रदेश के विकास की जो नींव डालने का काम पांच साल में हुआ है, उसको अगली पांच वर्ष आम जनता की आकांक्षा को पूरा करना और इसे आगे ले जाना है. हम सब विजय के आनंद के साथ आज यह संकल्प लेकर जाएं कि सुरक्षा और सुशासन का जो भाव जनता ने पसंद किया है वह और अच्छे ढंग से आगे बढ़ाया जाए.
यह भी पढ़ें : विधायक दल के नेता चुने गए योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़ें : 25 मार्च को कई रास्तों पर होगा प्रतिबन्ध, जानिये पूरा ट्रैफिक प्लान
यह भी पढ़ें : जानिये योगी मंत्रिमंडल में किन चेहरों पर लग चुकी है मोहर
यह भी पढ़ें : जेल में रहते हुए सूरज ने किया वह कारनामा जिससे हैरत में है हर कोई
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…