जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड दबंग सलमान खान को जान से मारने क धमकी देने वाला गैंगेस्टर इन दिनों काफी चर्चा में है. खबरों की मानें ने लॉरेंस का भाई भी चर्चा में बना हुआ है. दरअसल बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को कई आपराधिक मामलों में अमेरिका में हिरासत में लेने की ख़बरों सामने आई है. इसी कड़ी में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने प्रतिक्रिया दी है.मैथ्यू मिलर से सवाल किया गया कि मीडिया की ख़बरों के मुताबिक़ एफबीआई के अधिकारियों से भारतीय सुरक्षा अधिकारी अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
मैथ्यू मिलर ने इस सवाल पर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा, “मैं केवल इतना कहूंगा हूं कि अगर ऐसा कुछ है तो इसपर विदेश विभाग नहीं, बल्कि आंतरिक सुरक्षा विभाग और एफ़बीआई का टिप्पणी करना उचित होगा. “
ख़बरों के मुताबिक़ बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने सहित कई मामलों में अभियुक्त अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया में इमिग्रेशन विभाग ने पिछले हफ्ते हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें-AQI के खराब लेवल की वजह से क्या दिल्ली में लग जायेगा लॉकडाउन
हाल ही में मुंबई के बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. माना जाता है कि अनमोल बिश्नोई भी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के संचालन में शामिल हैं. पुलिस को मूसेवाला की हत्या के मामले में अनमोल बिश्नोई की तलाश है. पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.