जुबिली न्यूज डेस्क
बीते दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी सरकार के खिलाफ अमेरिका पर साजिश करने का आरोप लगाया था। इमरान ने कहा था कि विपक्ष के साथ मिलकर अमेरिका ने उनके खिलाफ साजिश रची है।
फिलहाल इमरान के इस आरोप पर अमेरिका ने जवाब दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा है कि ‘अमेरिका पाकिस्तान के संवैधानिक और लोकतांत्रिक सिद्धांतों का समर्थन करता है।’
सोमवार को नेड प्राइस ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ”जैसा कि हमने पिछले सप्ताह कहा था, हम पाकिस्तान में संवैधानिक और शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक सिद्धांतों का समर्थन करते हैं।”
‘हम एक राजनीतिक दल के विरोध में दूसरे राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करते। हम कानून के तहत समान न्याय के व्यापक सिद्धांतों, कानून के शासन के सिद्धांतों का समर्थन करते हैं। ”
नेड प्राइस ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि पाकिस्तान के आंतरिक मामलों में अमेरिका की ओर से हस्तक्षेप किए जाने और इमरान सरकार को अस्थिर करने की कोशिशों के आरोप निराधार और झूठे हैं।
प्राइस ने कहा, ” इस आरोप में कोई सच्चाई नहीं है।”
दरअसल तीन अप्रैल को संसद भंग करने के ठीक एक दिन पहले इमरान खान ने हाथ में पकड़े एक कागज को लहराते हुए कहा था, “ये जो मैं आपको कह रहा हूं कि ये ऑफिशियल डॉक्यूमेंट है जिसमें कहा गया है कि विपक्ष अगर इमरान खान को हटाएगा तो अमेरिका से ताल्लुकात अच्छे होंगे। जैसे ही आप (विपक्ष) इमरान खान को हटाएंगे हम (अमेरिका) आपको माफ कर देंगे।”
इस दौरान उन्होंने शहबाज शरीफ पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनकी (शहबाज शरीफ) मिलीभगत इस साजिश में है और शहबाज अमेरिका की ‘ग़ुलामी’ के लिए तैयार हैं।