जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान से 14 घंटे पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े का एक वीडियो सामने आया है. इसमें कथित तौर पर वह कैश बांट रहे हैं. अब इस मामले पर जमकर सियासत हो रही है. इस बीच मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा की ,यह बीजेपी का पुराना तरीका है बीजेपी चुनाव से पहले खूब पैसे बांटती है.
वहीं विनोद ने अपने बचाव में कहा कि नालासोपारा में कल मतदान के संदर्भ में आचार संहिता के सही ढंग से पालन के ऊपर एक बैठक का आयोजन किया गया था, जहां बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने आकर हंगामा शुरू कर दिया. महायुति को मिल रहे अपार समर्थन से हताश विपक्ष बेबुनियाद आरोप लगाकर इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है. चुनाव आयोग इस मामले में निष्पक्ष जाँच करे, ये मेरा आग्रह है.
उधर, बीजेपी नेता विनोद तावड़े मामले पर अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी किरण कुलकर्णी ने कहा कि सभी चीज अंडर कंट्रोल में हैं ,हम लॉ के अनुसार काम करेंगे. FIR रजिस्टर करने की प्रक्रिया चालू है. नालासोपारा में सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. आचार संहिता का पालन करने के लिए गठित चुनाव मशीनरी का उड़न दस्ता भी मौके पर पहुंचा. उड़न दस्ते ने परिसर का जायजा लिया और कुछ जब्ती भी की है.
क्या है मामला?
इसके अलावा बहुजन विकास अघाड़ी के बीजेपी पर पैसे बांटने के आरोप के बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उस होटल में जांच की, जहां भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े एक बैठक कर रहे थे. दरअसल पालघर के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में आज एक होटल के बाहर बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया, होटल के अंदर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की बैठक चल रही थी. बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें-बीजेपी नेता विनोद तावड़े के खिलाफ FIR दर्ज, सफाई में कही ये बात
विपक्ष के आरोप पर क्या बोली BJP?
वहीं इस मामले पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महाराष्ट्र में एक अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है. जिस नालासोपारा विधानसभा में इस घटना का आरोप लगाया जा रहा है वहां महाविकास अघाड़ी लड़ाई में ही नहीं है. महाराष्ट्र का चुनाव अंतिम चरण में है. जैसे जैसे खत्म हो रहा है वैसे वैसे तरह की घटनाएं हो रही है. उसी तरह एक निराधार आरोप लगाकर महा विकास आघाड़ी अपनी छटपटाहट दिखा रहा है. महाविकास अघाड़ी हवा में आरोप लगा रही है ,अगर उनके पास सबूत हैं तो दिखाए.