Monday - 28 October 2024 - 6:20 PM

चुनाव में हिंसा पर क्या बोले अखिलेश यादव ?

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख के चुनाव से पहले नामांकन के दौरान हुई हिंसा पर अब राजनीतिक बयानबाजी तेज हो रही है।

समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले में योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में स्पीकर, विधायक कोई भी सुरक्षित नहीं है, अब भाजपा की सरकार को जनता ही सबक सिखाएगी।

सपा प्रमुख ने कहा कि सपा नेता माता प्रसाद पांडेय जी को नामांकन के दौरान भाजपा के गुंडों का सामना करना पड़ा। वहीं लखीमपुर की घटना को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी बहन की गलती सिर्फ यही थी कि वो समर्थक थी। मुख्यमंत्री जी बताएं कि आखिर गुंडों को खुली छूट किसने दी है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का नकाब उतर गया है। प्रशासन को इस घटना की भरपाई करनी चाहिए। जो भी हिंसा हुई है, ये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर हुआ है। सीएम खुद गुंडों को बढ़ावा दे रहे हैं। जल्द ही यूपी से इनका सफाया हो जाएगा।

बताते चलें कि यूपी में बीते दिन ब्लॉक प्रमुख चुनावों को लेकर नामांकन किया जा रहा था। इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जमकर हिंसा हुई है। सिद्धार्थनगर, अंबेडकरनगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी समेत अन्य जिलों में गोलीबारी, हिंसा, तोडफ़ोड़ दर्ज हुई।

पप्पू यादव को अखिलेश यादव ने दिया जवाब

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पप्पू यादव के तंज पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘हां, हमसे ना हो पाएगा, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है, यूपी में जल्द ही बदलाव की लहर चलेगी।’

शुक्रवार सुबह ही जन अधिकार पार्टी के पप्पू यादव ने ट्वीट कर अखिलेश पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था, ‘बाबू अखिलेश यादव जी, आप से न हो पाएगा, सड़क पर संघर्ष! इतनी बड़ी पार्टी, इतना संसाधन हो तो क्चछ्वक्क वालों की गुंडई और ढोंगी के दु:शासन का होश ठिकाने लगा देता! एक बहन का बीच सड़क पर चीरहरण और आप आराम से बैठे हो! जेल से निकलता हूं, संघर्ष के लिए पार्टी आउटसोर्स कर दीजिएगा! फिर दिखाते हैं।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com