जुबिली न्यूज डेस्क
आयकर विभाग की टीम ने आज सुबह यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के कई करीबी नेताओं के घर और दफ्तर पर छापेमारी की।
आयकर विभाग के इस छापेमारी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को हार सतायेगी तो दिल्ली से बड़े-बड़े नेता आएंगे। अभी इनकम टैक्स विभाग आया है फिर ईडी और सीबीआई आएगी।
उन्होंने कहा कि अब इनकम टैक्स विभाग भी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने आ गया है। बीजेपी के पास कोई नया रास्ता नहीं है।
लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। सपा प्रवक्ता राजीव राय के यहां की गई छापेमारी पर उन्होंने कहा, चुनाव को देखते हुए भाजपा यह सब कर रही है।
यह भी पढ़ें : गुरुग्राम में थम नहीं रहा खुले में नमाज का विवाद, जानिए अब क्या हुआ?
यह भी पढ़ें : यूपी : लखनऊ से मैनपुरी तक अखिलेश के करीबियों के यहां इनकम टैक्स का छापा
यह भी पढ़ें : ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दिल्ली में खुले सभी सरकारी स्कूल
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में ऐतिहासिक मंदिर का राष्ट्रपति कोविंद ने किया उद्घाटन
सपा प्रमुख ने कहा, इनकम टैक्स रिटर्न निकालने के समय क्यों नहीं देखा गया। पार्टी और नेता इससे डरने वाले नहीं है। भाजपा, कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है। कांग्रेस का पुराना इतिहास उठा कर देखिए, जब भी डराना होता था तो इन्हीं संस्थाओं का इस्तेलमाल कर डराया जाता था।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा कह रही थी हम राम राज्य लाएंगे। लेकिन जो समाजवाद का रास्ता है, वही रामराज्य लाएगा।
Income Tax department conducting searches at the residences of Jainendra Yadav (pics 1-2), reportedly a close aide of SP chief Akhilesh Yadav, in Lucknow and RCL Group promoter Manoj Yadav (pics 3-4).
The residence of national secretary of SP, Rajeev Rai is also being raided. pic.twitter.com/zs2u7JsXsO
— ANI UP (@ANINewsUP) December 18, 2021
आयकर विभाग की टीम ने शनिवार सुबह लखनऊ, मैनपुरी, मऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी सपा नेताओं के घर और कैंप कार्यालयों पर छापेमारी की है।
यह भी पढ़ें : ‘मुख्य चुनाव आयुक्त को बैठक के लिए बुलाना गलत, पीएम भी नहीं बुला सकते’
यह भी पढ़ें : दिल्ली में बड़ा हादसा, ऑटो पर गिरा कंटेनर, चार की मौत
जहां मैनपुरी के मनोज यादव, लखनऊ में पूर्व सीएम के ओएसडी जैनेंद्र यादव और मऊ के राजीव राय समेत सपा के लगभग एक दर्जन से अधिक नेताओं के यहां छापेमारी हुई।