जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में इस बार गर्मी ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैें। अक्सर 15 मई के बाद कहर बरपाने वाली गर्मी इस बार अप्रैल महीने से ही लोगों का जीना दूभर कर दिया है।
पिछले कुछ दिनों से लोगों की समस्या काफी बढ़ गई है। एक ओर गर्मी कहर बरपा रही है तो वहीं दूसरी ओर बिजली की कटौती ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है।
देश के कई राज्यों में तापमान और बिजली कटौती के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। मौजूदा वक्त में भारत बिजली की भयंकर कमी से गुजर रहा है।
पिछले 6 साल में भारत में यह सबसे बुरा बिजली संकट है। झुलसने वाली गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों का जीवन इस कदर प्रभावित किया है कि लोग ना घरों में रह पा रहे हैं ना बाहर निकल पा रहे हैं। गर्मी की वजह से स्कूल-कॉलेज भी बंद करने पड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अंडर-19 , 23 क्रिकेट ट्रायल इस दिन होगा , CAL ने जारी की डेट
यह भी पढ़ें : जुबिली पोस्ट की खबर का हुआ असर : गलत ढंग से प्रमोशन पाने वाले लेखाकारों पर अब हुई कार्रवाई
यह भी पढ़ें : ‘बाला साहब से की गद्दारी, योगी को कहा गंजा-टकलू, और अब कर रहे वाहवाही’
वहीं बिजली कटौती की वजह से विपक्षी दल सत्ता पक्ष पर निशाना भी साध रहे हैं। इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बिजली की किल्लत के पीछे के कारण गिना रही है, बजाय इसके की वह इस समस्या का समाधान दे।
योगी सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है- “सरकार समस्या का कारण बताने के लिए नहीं, निवारण के लिए होती है।”
सरकार समस्या का कारण बताने के लिए नहीं, निवारण के लिए होती है। pic.twitter.com/5swIQmga4d
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 30, 2022
अपने इस ट्वीट के साथ सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार के मंत्री एके शर्मा के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी अटैच किया है।
एके शर्मा के जिस ट्वीट का स्क्रीनशॉट अखिलेश ने अटैच किया है उसमें उनकी ओर से जानकारी दी गयी थी कि यूपी की कुछ विद्युत उत्पादन ईकइयां तकनीकी कारणों से कई सप्ताह से बंद हैं।
यह भी पढ़ें : भावुक ओवैसी बोले-हमें मिटाने की कोशिश की जा….
यह भी पढ़ें : जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, अटैच की 7 करोड़ की संपत्ति
यह भी पढ़ें : कोरोना के दैनिक मामलों में उछाल जारी
इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भी बयान जारी कर सरकार को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली कटने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अपने संबोधन में सपा प्रमुख ने कहा था कि पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी यूपी तक लोग बिजली की कटौती से जूझ रहे हैं। जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, बिजली की समस्या भी बढ़ती जा रही है।