जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के मामले में योगी सरकार के खिलाफ विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है। इतना ही नहीं विपक्षी दल के नेता उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। पत्रकार की हत्या पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ-साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भी घटना की निंदा करते हुए यूपी सरकार को घेरा है।
ये भी पढ़े: सरकार बकरीद को लेकर सख्त लेकिन राम मंदिर पर…
ये भी पढ़े: न्यूजीलैंड : महिला स्टाफ मेंबर से प्रेम संबंध रखना मंत्री को पड़ा महंगा
गाजियाबाद में पत्रकार पर हुये हमले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुये योगी सरकार को घेरा है और कहा है कि आखिर किसके बलबूते पर अपराधियों और बदमाशों के हौसले फलफूल रहे हैं।
ये भी पढ़े: गुजरात में कोरोना के डबल रोल का क्या है मामला?
ये भी पढ़े: बिहार : कोरोना महामारी के बीच बाढ़ ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
राज्य में इस घटना को लेकर राजनीति तेज हो गई है। अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर लिखा कि ग़ाजयि़ाबाद में अपनी बेटी के साथ बाइक पर जा रहे एक पत्रकार को गोली मारने से प्रदेश की जनता सकते में हैं. भाजपा सरकार स्पष्ट करे कि क़ानून-व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ानेवाले इन अपराधियों-बदमाशों के हौसले किसके बलबूते पर फल-फूल रहे हैं।
ग़ाज़ियाबाद में अपनी बेटी के साथ बाइक पर जा रहे एक पत्रकार को गोली मारने से प्रदेश की जनता सकते में हैं. भाजपा सरकार स्पष्ट करे कि क़ानून-व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ानेवाले इन अपराधियों-बदमाशों के हौसले किसके बलबूते पर फल-फूल रहे हैं.
उनके नवजीवन के लिए प्रार्थना! #NoMoreBJP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 21, 2020
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि गाजियाबाद में भांजी से छेड़छाड़ का विरोध करने व मुकदमा दर्ज कराने पर अपराधियों द्वारा गोली मारने से घायल हुए पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान मृत्यु की खबर व्यथित करने वाली है।@UPGovt दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे व मृतक के परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करे।
ये भी पढ़े: जेफ बेजोस ने एक दिन में कैसे कमाए 13 अरब डॉलर?
ये भी पढ़े: चीन बांग्लादेश में करेगा कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल
गाजियाबाद में भांजी से छेड़छाड़ का विरोध करने व मुकदमा दर्ज कराने पर अपराधियों द्वारा गोली मारने से घायल हुए पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान मृत्यु की खबर व्यथित करने वाली है। @UPGovt दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे व मृतक के परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करे।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) July 22, 2020