जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संभल हिंसा के पीड़ितों से मिलने के दिल्ली से निकले थे. इसी बीच दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर बॉर्डर पर यूपी पुलिस ने उन्हें रोक लिया है. राहुल गांधी के साथ अन्य कांग्रेस नेताओं को भी पुलिस ने रोका है और आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा है.
वहीं राहुल को संभल जाने से रोकने के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और सपा सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.
पुलिस सिर्फ लोगों को फंसाने का काम कर रही
अखिलेश यादव ने कहा प्रशासन ने भाजपा के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया. किसी भी पार्टी के नेता को वहां जाने नहीं दिया जा रहा है. वे क्या छिपाना चाहते हैं? प्रशासन की भाषा देखिए, क्या लोकतंत्र में अधिकारियों को इस तरह का व्यवहार और भाषा की अनुमति दी जा सकती है? पता नहीं वे 10 तारीख तक क्या-क्या छिपाएंगे और कितना दबाव बनाएंगे. उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में पुलिस सिर्फ लोगों को फंसाने का काम कर रही है, न्याय दिलाने का नहीं.
डिंपल यादव ने प्रशासन को घेरा
वहीं सपा सांसद डिंपल यादव ने संभल की घटना पर कहा कहीं न कहीं प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है. इसीलिए अब तक स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है. उन्हें पता है कि अगर कोई प्रतिनिधिमंडल जाकर लोगों से मिलेगा तो सच्चाई सामने आ जाएगी. वे चाहते हैं कि जितनी देरी होगी, भाजपा के लिए उतना ही अच्छा होगा.
ये भी पढ़ें-बीजेपी नेता प्रवेश रतन आम आदमी पार्टी में हुए शामिल
मौर्य ने कहा अब कांग्रेस भी ड्रामेबाजी शुरू कर दी
राहुल के संभल दौरे को लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस पार्टी, संभल मामले में राजनीति करने वालों का राजनीतिक उत्थान नहीं बल्कि राजनीतिक पतन होगा क्योंकि देश मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्त हो चुका है, उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हो चुका है. पहले समाजवादी पार्टी की ड्रामेबाजी चलती रही, अब कांग्रेस नेताओं और नेता प्रतिपक्ष ने अपनी ड्रामेबाजी शुरू कर दी है