जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिल गई है. आम आदमी पार्टी ने इसे सत्य की जीत बताया है. खबरों की मानें तो कोर्ट ने 10 लाख रुपये के मुचकले पर ज़मानत के आदेश दिए. हालांकि कोर्ट ने सीबीआई की गिरफ़्तारी को सही बताया.
केजरीवाल की ज़मानत पर आप नेताओं ने क्या कहा
आप की नेता अतिशी ने कहा, ‘सत्यमेव जयते’, जबकि पार्टी के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा ने एक्स पर लिखा, “सत्य परेशान हो सकता है मगर पराजित नहीं. अंततः माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल को जेल की बेड़ियों से आज़ाद करने का फैसला सुना दिया है.
“दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया थी, “सत्य की शक्ति से टूटे तानाशाह की जेल के ताले.
“राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, “सीएम अरविंद केजरीवाल ने देश के तानाशाह को झुका दिया है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “आप परिवार को बधाई! मजबूत बने रहने के लिए बधाई…”
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने केजरीवाल की जमानत का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार की खिंचाई की. उन्होंने कहा, “पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को जमानत मिली और अब अरविंद केजरीवाल को.
सीबीआई की ओर से हुई गिरफ़्तारी
दिल्ली आबकारी नीति में जुड़े कथित घोटाले को लेकर सीबीआई की ओर से हुई गिरफ़्तारी को चुनौती देने और ज़मानत के लिए सीएम केजरीवाल की ओर से दो याचिकाएं दायर की गई थीं.पांच सितंबर को इस पर सुनवाई हुई थी और फ़ैसला सुरक्षित रख लिया गया था.
आबकारी नीति के संबंध में केजरीवाल को ईडी ने इसी साल 21 मार्च को गिरफ़्तार किया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई में ज़मानत दे दी थी.लेकिन हिरासत में रहते हुए अरविंद केजरीवाल को 26 जून को सीबीआई ने फिर से गिरफ़्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव की सफाई पर मायावती ने दिया जवाब, जानें क्या कहा
दिल्ली सरकार के 2021-22 की आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. हालांकि अब इस नीति को रद्द किया जा चुका है.कथित शराब घोटाले में संलिप्तता के आरोपों में मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन, राज्य सभा सांसद संजय सिंह को भी गिरफ़्तार किया गया था.