जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन के सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर साफ होती हुई नजर आ रही है। 21 मार्च को सीट शेयरिंग को लेकर एक अहम बैठक होने जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कांग्रेस 21 मार्च को महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी के साथ सीट-शेयरिंग फार्मूले पर लेकर अहम बैठक कर इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश करेंगी। माना जा रहा है कि इसी दिन सीट शेयरिंग को अंतिम रूप दिया जाएगा और ऐलान भी किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में कांग्रेस ने गठबंधन के लिए 23-14-6 फॉर्मूले पर मुहर लग सकती है।
अगर वंचित बहुजन आघाडी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर महाविकास आघाडी का हिस्सा बनते हैं तो उनकी पार्टी को गठबंधन में 4 सीटें ऑफर की जा सकती है।
बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे की पार्टी को 23 सीटों पर ताल ठोक सकती है जबकि शरद पवार की एनसीपी को 6 सीटें दी जाएगी। वही
के खाते में 6 सीटें आएंगी और कांग्रेस 19 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है।सीट बंटवारे की अंतिम ऐलान 21 मार्च को मुंबई में की जा सकती है।सूत्रों के मुताबिक, प्रकाश अंबेडकर ने कांग्रेस नेतृत्व को पत्र लिखकर कहा है कि उनकी वंचित बहुजन अघाड़ी सात लोकसभा सीटों पर पार्टी को बाहर से समर्थन देगी।
बता दे कि अभी तक वंचित बहुजन अघाड़ी अभी तक एमवीए का हिस्सा नहीं बनी है लेकिन उम्मीद है कि उनको भी एमवीए में जल्द जगह मिल सकती है।
इससे पहले कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई और लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत की गई। इसके साथ ही संभावित उम्मीदवारों के नामों को लेकर भी चर्चा हुई है।
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भाग लेने वाले शीर्ष नेताओं में कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले
जैसे बड़े नेता शामिल थे। महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं, ऐसे में कांग्रेस अपने मजबूत उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रही है।
जो उत्तर प्रदेश के बाद सीटों के लिहाज से देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं.