जुबिली स्पेशल डेस्क
विपक्ष इस वक्त सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। विपक्ष बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए संसद में विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है। इस बीच बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने राहुल गांधी का नाम लेकर बड़ा आरोप लगा डाला है।
उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो उनके ऊपर गिर गया जिसके बाद वे नीचे गिर पड़े और उनके सिर में चोट लग गई।
इतना ही नहीं मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ है बल्कि कांग्रेस ने दावा किया है कि बाबासाहेब अंबेडकर के अपमान का विरोध कर रहे मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी के साथ बीजेपी के सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर धक्कामुक्की की है। हालांकि दोनों दल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
अब इस पूरे मामले पर राहुल गांधी ने सफाई दी है और कहा कि हम लोग मकर द्वार से संसद के अंदर जा रहे थे. वहां बीजेपी के लोग खड़े थे और अंदर जाने से रोक रहे थे। मौके पर धक्का मुक्की होने लगी और लोग गिर गए। ये लोग संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं और अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं। मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं।
राहुल का कहना है कि वे लोग मुझे धक्का दे रहे थे और धमकी रहे थे। हम लोग सीढ़ियों पर खड़े थे. राहुल का कहना है कि कैमरे में सब कैद है। खरगे जी के साथ भी धक्का-मुक्की हुई।हालांकि, हमें धक्का-मुक्की से कुछ नहीं होता है। बीजेपी के सांसद हमें संसद में जाने से नहीं रोक सकते हैं।
बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया।
मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।” वहीं, प्रताप सारंगी की तबीयत बिगड़ गए हैं। जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत ने भी राहुल गांधी पर धक्का माराने का आरोप है। वो आईसीयू में भर्ती हैं।