जुबिली स्पेशल डेस्क
लशनऊ। सपा और कांग्रेस के बीच चल रही जुब़ानी जंग फिलहाल रूकती हुई नजर आ रही है। मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस सीटों के बंटवारे को लेकर आमने सामने आ गए थे लेकिन अब ये युद्ध विराम हो गया है। दरअसल कमलनाथ और अखिलेश यादव के बीच जोरदार बहस देखने को मिल रही थी।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो आज कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगेपाल ने अखिलेश यादव को फोन कर सॉरी कहा। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का संदेश भी उन्हें दिया।
अब इस मामले पर कमलनाथ को सफाई देनी पड़ी है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा है कि हमने इस बारे में बातचीत करने की पूरी कोशिश की, लेकिन हमारे लोग तैयार नहीं थे। कमलनाथ ने ये भी कहा कि सवाल ‘कितनी सीट’ का नहीं बल्कि ‘कौन सी सीट’ का था।
उन्होंने इसके आगे कहा कि मुझे सभी कार्यकर्ताओं को और अपने संगठन को साथ लेकर चलना पड़ा। हम अपने लोगों को उन सीटों के लिए मना नहीं पाए जो वे चाहते थे। यानी कमलनाथ के मुताबिक वो अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के दवाब में सीट को लेकर फैसला नहीं कर सके।
#WATCH | Madhya Pradesh elections | On SP chief Akhilesh Yadav and seat sharing, State Congress president Kamal Nath says, "We did hold talks, we made all efforts but our people were not ready. Because the question was not about 'how many seats' but 'which seats'. I had to bring… pic.twitter.com/bMibfntucd
— ANI (@ANI) October 22, 2023
कमल नाथ ने इसी के साथ ये भी कहा कि “4000 लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया था. उनमें से कोई भी नहीं कहता कि वे हारने वाले हैं। हर कोई कहता है कि वे जीतने जा रहे हैं. लेकिन टिकट एक व्यक्ति को ही मिलता है. हमने सभी से चर्चा की और फिर निर्णय लिया।
इसके बाद पत्रकारों ने ये भी पूछा कि क्या उम्मीदवारों में कोई बदलाव होगा, तो उन्होंने कहा- हमने ऐसी कोई चर्चा नहीं की है।
वेणुगोपाल के अनुसार हम दोनों पार्टियों का एक ही लक्ष्य है भाजपा को हराना। इसीलिए हम आपस में कटुता खत्म करें। उन्होंने ये भी भरोसा दिया कि आगे से कांग्रेस का कोई भी नेता समाजवादी पार्टी के खिलाफ बयान नहीं देगा। वेणुगोपाल ने कहा कि जो हुआ, उसका हमें अफसोस है। हम सब मिल कर काम करें, यही राहुल गांधी चाहते हैं।