Saturday - 2 November 2024 - 12:22 PM

दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर क्या दावा किया?

जुबिली स्पेशल डेस्क

पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव होने वाला है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्यों में विधान सभा चुनाव होने वाला है।

ऐसे में देखा जाये तो ये चुनाव किसी सेमीफाइनल से कम नहीं होगा क्योंकि इसके ठीक बाद लोकसभा चुनाव की भी उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी।

इन हालातों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुब़ानी जंग भी तेज हो गई है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और वहां पर वो दोबारा सत्ता में लौटने का दावा कर रही है जबकि मध्य प्रदेश में उसने पिछले चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था और सरकार बनायी थी लेकिन कांग्रेस में बगावत हो गई।

इस वजह से कमलनाथ की सरकार कुछ दिनों में गिर गई थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी और इस वजह से वहां पर कांग्रेस की सरकार चली गई थी और शिवराज फिर से सीएम बन गए थे। इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ा बयान दिया है।

PHOTO @SOCIAL MEDIA

उन्होंने दावा किया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैंने सपोर्ट किया था। मनमोहन सिंह से कह कर उन्हें मंत्री बनवाया था। उन्होंने ये बात देश के एक बड़े न्यूज चैनल से खास बातचीत में कही है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि माधवराव सिंधिया को मैं राजनीति में लाया था।

लोकसभा चुनाव हारने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया डिप्रेशन में चले गए। वहीं मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर साफ कहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगा कि एमपी कांग्रेस अब कभी वापसी नहीं कर सकती। इस बार एमपी चुनाव हारने के बाद सिंधिया का बीजेपी में बुरा हाल हो जाएगा।

इस बार सिंधिया को एमपी की जनता सबक सिखा देगी। कुल मिलाकर देखा जाये तो कांग्रेस और बीजेपी इस वक्त आमने सामने हैं। अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के इस दावे पर बीजेपी क्या जवाब देती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com