जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने इंडियन आर्मी की तीनों सेनाओं में भर्ती को लेकर एक बड़ा एलान किया था । दरअसल सरकार ने अग्निपथ स्कीम की घोषणा की है। इस स्कीम के तहत सरकार ने कुछ नियम तय किए है।
इस स्कीम में इंडियन आर्मी में चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने इस स्कीम को लेकर कहा है कि सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स और असम राइफल्स में होने वाली भर्ती में चार साल की सेवा पूरी कर चुके अग्निवीरों को वरीयता दी जाएगी। हालांकि सरकार के इस नये एलान से कुछ लोग काफी नाराज है। इस स्कीम को लेकर बवाल मच गया है।
इसका नतीजा ये रहा कि सरकार को इसमें बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा। युवाओं को राहत देने की कोशिश करते हुए रक्षा मंत्रालय ने अग्निपथ योजना के तहत भर्ती की अधिकतम आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दी है।लेकिन इसके बावजूद विवाद थामना का नाम नहीं ले रहा है।
‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ भारत के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इतना ही नहीं इस हिंसा से रेलवे को 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।इसके बाद सरकार बैकफुट पर जाने को मजबूर हो गई और इस योजना में कई बदलाव करती हुई नजर आ रही है ताकि लोगों के गुस्से का शांत किया जाये। आइए जानते क्या-क्या बदलाव हो रहा है
CAPF की भर्ती में 10 परसेंट रिजर्वेशन
लोगों के गुस्से को देखते हुए गृह मंत्रालय ने कहा कि जब अग्निवीर 4 साल की सेवा के बाद बाहर आते हैं तो उनके लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और असम राइफल्स की नौकरियों में उन्हें 10 फीसदी आरक्षण देने की बात कही है।
इतना ही नहीं ्रीय सशस्त्र पुलिस बल और असम राइफल्स में अग्निवीरों की भर्ती में उपरी आयु सीमा में 3 साल की छूट देेने की बात कही है। इसके आलावा अग्निवीरों के पहले बैच के लिए ये छूट 5 साल होगी।
ऐज सीमा में छूट
सरकार ने इस स्कीम को लेकर अब ऐज सीमा में छूट देने की बात कही है। कई छात्रों में गुस्सा यही था कि पिछले दो सालों में कोरोना की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी और किसी तरह की भर्तिया नहीं हो रही थी।
इसलिए इसलिए वे अग्निपथ स्कीम के तहत जरूरी उम्र सीमा के दायरे से बाहर आ जाएंगे। पहले सरकार ने उम्र सीमा साढ़े 17 साल से 21 साल तय की थी लेकिन लोगों को गुस्से को देखते हुए भर्ती की अधिकतम आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दी गई है। हालांकि ये रियायत केवल इसी साल यानी 2022 की भर्ती प्रक्रिया में ही लागू होगी। यानी बस पहले साल के लिए।
12वीं पास का सर्टिफिकेट
बता दें कि इस स्कीम के तहत 10वीं पास है करने के बाद उन्हें 4 साल नौकरी करनी पड़ रही थी। हालांकि अब सरकार ने स्कूली शिक्षा विभाग ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल 12वीं तक पढ़ाई करने का विकल्प दिया गया और इसको लेकर बदलाव करने की तैयारी में है सरकार, वही शिक्षा मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए 3 साल का विशेष स्किल बेस्ड बैचलर डिग्री लॉन्च करने की बात भी कही है।