जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। जहां एक ओर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण काम तेजी से हो रहा है तो दूसरी तरफ 5 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित ‘मस्जिद ए अयोध्या’ को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले में साल 2019 में सुनाए गए फैसले के तहत मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में मिली 5 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित ‘मस्जिद ए अयोध्या’ का डिजाइन अब बदल दिया गया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक इसका नाम पैगंबर मोहम्मद साहब के नाम पर रखा जाएगा।
बता दें कि अयोध्या में भव्य मस्जिद बनाने की तैयारी चल रही है। इसके तहत अयोध्या के धन्नीपुर में मिली पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद, अस्पताल तथा अन्य सुविधाओं के निर्माण भी किया जायेगा।
इसके लिए एक ट्रस्ट को गठित किया गया है। ‘इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन’ ट्रस्ट के अध्यक्ष जुफर फारुकी ने जानकारी दी है कि ‘मस्जिद-ए-अयोध्या का डिजाइन अब बदल दिया गया है। ‘
फारुकी ने मीडिया को जानकारी दी है कि पहले ‘पहले डिजाइन सामान्य तौर पर भारत में बनने वाली मस्जिदों की तरह सरल था लेकिन अब ट्रस्ट ने डिजाइन में बदलाव करके मध्य-पूर्व और अरब देशों में बनने वाली भव्य मस्जिदों की तर्ज पर मस्जिद बनाने का फैसला किया है। इसके साथ अब नाम में बदलाव किया है। नये नाम के अनुसार मस्जिद का नाम पैगंबर ‘मोहम्मद बिन अब्दुल्ला’ के नाम पर रखा जाएगा। ‘
कुल मिलाकर देखा जाये तो जहां एक ओर मंदिर का निर्माण काफी हद पूरा होने जा रहा है तो दूसरी तरफ अयोध्या में मिली 5 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित ‘मस्जिद का निर्माण कार्य भी शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। अयोध्या में मंदिर के निर्माण के बाद वहां पर लोगों का आना-जाना खूब लगा रहेगा और लोग भगवान राम का दर्शन करने के लिए आयेगे।