Monday - 28 October 2024 - 2:01 PM

भाजपा ने शिवसेना को क्या चैलेंज दिया?

जुबिली न्यूज डेस्क

अपने पूर्व सहयोगी उद्धव ठाकरे की एक टिप्पणी से आहत भारतीय जनता पार्टी ने आज शिवसेना प्रमुख पर पलटवार किया। भाजपा ने कहा कि शिवसेना राजनीतिक सुविधा के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल करती है।

दरअसल रविवार को शिवसेना के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि शिवसेना ने सहयोगी के रूप में बीजेपी के साथ बिताए 25 साल “बर्बाद” थे।

उद्धव ठाकरे की इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मैं उन्हें (शिवसेना को) चुनौती देता हूं कि वे सोनिया गांधी, राहुल गांधी, जिनके साथ वे बैठे हैं उनसे बालासाहेब ठाकरे के लिए सिर्फ एक ट्वीट ही करा दें। ”

उन्होंने आगे कहा, “आपने राम मंदिर आंदोलन के दौरान केवल भाषण ही दिए थे, हम ही थे जिन्हें गोलियों और लाठियों का सामना करना पड़ा।”

फडणवीस ने कहा, “जिस प्रकार का भाषण सीएम उद्धव ठाकरे ने दिया है उससे लगता है कि कहीं न कहीं वह आहत हैं अपनी पार्टी के चौथे नंबर पर जाने से और उसका गुस्सा बीजेपी पर निकाल रहे हैं। होना तो यह चाहिए था कि वह राज्य के सवालों और दिक्कतों पर बोलते।”

भाजपा नेता फडणवीस के अलावा केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने भी शिवसेना पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “डोंबिवली में प्रचार भाषणों के दौरान शिवसेना ने सावरकर का हवाला दिया। क्या यह हिंदुत्व की पार्टी है… आज उद्धव ठाकरे बाला साहब के उपदेश के ठीक विपरीत व्यवहार कर रहे हैं। सत्ता के लालच में हिंदुत्व विरोधी पार्टियों में शामिल हुए हैं।”

यह भी पढ़ें : कोरोना : भारत में बीते 24 घंटों में संक्रमण के तीन लाख से अधिक नए मामले

यह भी पढ़ें : कोरोना की मार से कौन हुआ बेहाल व मालामाल ? जानिए इस रिपोर्ट में

यह भी पढ़ें :  WHO ने बताया-किन लोगों को है ओमिक्रॉन वेरिएंट से मौत का खतरा

क्या कहा था उद्धव ठाकरे ने?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को भाजपा पर राजनीतिक सुविधा के अनुसार हिंदुत्व का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें : … तो यह लड़की आपको दे सकती है सवा दो लाख रुपये की नौकरी

यह भी पढ़ें : भाजपा ने अखिलेश यादव से माफी मांगने को क्यों कहा?

यह भी पढ़ें :  …तो अभी और बढ़ेगा ठंड का कहर

ठाकरे ने कहा था कि उनकी पार्टी राज्य के बाहर अपना प्रसार करने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा था, “शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन में जो 25 साल निकाले वह बर्बाद चले गये।”

गौरतलब है कि शिवसेना 2019 के महाराष्ट्र चुनाव के बाद बीजेपी से अलग हो चुकी है। राज्य में शिवसेना ने राकांपा एवं कांग्रेस के साथ मिलकर महाविकास अघाड़ी सरकार बनाई थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com