जुबिली स्पेशल डेस्क
मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में लौट रही है और नौ जून को एक बार फिर नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम की कुर्सी पर काबिज होने जा रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों ने शुक्रवार (7 जून) को अहम बैठक कर मोदी को फिर से अपने नेता चुल लिया और तीसरी बार पीएम बनने का रास्ता साफ हो गया।
इसके बाद एनडीए ने नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है। इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
उधर अब लोकसभा में विपक्ष का नेता कौन होगा इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है। कांग्रेस चाहती है कि राहुल गांधी को ये जिम्मेदारी सौंपी जाये लेकिन बड़ा सवाल है कि इंडिया गठबंधन के नेता क्या राहुल गांधी के नाम पर तैयार होंगे। कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार शशी थरूर ने बड़ा बयान दिया है।
थरूर ने कहा कि यही उचित होगा कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी संभालें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के ‘मैन ऑफ मैच’ हैं। कांग्रेस ने कई जगहों पर गेंद को मैदान के बाहर पहुंचाया। नतीजतन, राहुल गांधी को इस प्रतिष्ठित पद पर बिठाने के लिए आवाजें तेज हो रही हैं। कांग्रेस नवनिर्वाचित सांसद मणिकम टैगोर ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट भी लिखा है।
मणिकम टैगोर ने एक्स पर पोस्ट में पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से संसद के निचले सदन में कांग्रेस का नेता बनने का आग्रह किया।
तमिलनाडु के विरुधुनगर से जीते टैगोर ने कहा, ‘मैंने अपने नेता राहुल गांधी के नाम पर वोट मांगा। मुझे लगता है कि उन्हें लोकसभा में कांग्रेस का नेता होना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि निर्वाचित कांग्रेस सांसद भी यही सोचते होंगे। देखते हैं कि कांग्रेस संसदीय दल क्या फैसला करता है। ‘
हम एक लोकतांत्रिक पार्टी हैं। बता दें कि पूरे चुनाव में राहुल गांधी ने मोदी और पूरी बीजेपी को चुनौती दी है और उनकी वजह से कांग्रेस ने इस बार अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस फिर से मजबूत होगी और राज्यों के चुनाव में उसको फायदा मिलेगा।