जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। पटना में विपक्षी दलों की बैठक शुरू हो गई है। उधर जानकारी मिल रही है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। स्थानीय मीडिया की माने तो नीतीश कुमार को यूपीए का संयोजक बनाने का एलान बैठक के बाद आ हो सकता है।
विपक्षी एकजुटता बैठक में सभी नेताओं ने अपनी-अपनी बात रख दी हैइस बैठक में दिल्ली अध्यादेश पर बात की गई है। इस मामले में उद्धव ठाकरे समेत कई अन्य नेताओं कांग्रेस से अध्यादेश पर समर्थन देने के लिए कहा गया है।
वहीं इस बैठक में बीजेपी को रोकने के लिए सभी लोग एकजुट नजर आये।महाबैठक में उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने राहुल गांधी से अपील की कि अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस केजरीवाल को समर्थन दे।
![](https://www.jubileepost.in/wp-content/uploads/2023/06/meating-1024x538.jpg)
जानकारी मिल रही है कि महाबैठक में एक नई टीम का गठन होगा, इस टीम का काम होगा कि विपक्षी दलों के बीच समन्वय बैठाना।
इसके आलावा एक संयोजक और एक अध्यक्ष के नाम पर भी कोई बड़ा एलान हो सकता है। वहीं आम सहमति का भी गठन होगा जो बीजेपी को टारगेट करने के संबंध में कदम उठाने के लिए काम करेगी वहीं बैठक में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच चल रहे घमासान पर चर्चा होगी और अध्यादेश पर भी बात हो सकती है।
माना जा रहा है कि बैठक खत्म होने के बाद एक संयुक्त बयान जारी हो सकता है। सीएम नीतीश के आवास पर चल रही इस बैठक में अभी 15 दलों के नेता शामिल हुए हैं।बैठक में 27 नेता हुए हैं शामिल
महाबैठक में 15 दलों के 27 नेता शामिल हुए हैं
इन नेताओं के नाम नीतीश कुमार (जेडीयू), ममता बनर्जी (एआईटीसी), एमके स्टालिन (डीएमके), मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस), राहुल गांधी (कांग्रेस), अरविंद केजरीवाल (आप), हेमंत सोरेन (झामुमो), उद्धव ठाकरे (एसएस-यूबीटी), शरद पवार (एनसीपी), लालू प्रसाद यादव (राजद), भगवंत मान (आप), अखिलेश यादव (सपा), केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), सुप्रिया सुले (एनसीपी), मनोज झा (राजद), फिरहाद हकीम (एआईटीसी), प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी), राघव चड्ढा (आप), संजय सिंह (आप), संजय राऊत (एसएस-यूबीटी), ललन सिंह (जेडीयू),संजय झा (राजद), सीताराम येचुरी (सीपीआईएम), उमर अब्दुल्ला (नेकां), टीआर बालू (डीएमके), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), दीपंकर भट्टाचार्य (सीपीआईएमएल)तेजस्वी यादव (राजद), अभिषेक बनर्जी (एआईटीसी), डेरेक ओ’ब्रायन (एआईटीसी), आदित्य ठाकरे (एसएस-यूबीटी) और डी राजा (सीपीआई) हैं.