जुबली न्यूज़ डेस्क
चाइनीज ऐप टिकटॉक के बैन होने से इससे जुड़े कई स्टार एक झटके में ही अर्श से फर्श पर आ गए हैं. कई ऐसे टिकटॉक स्टार्स हैं, जो इस शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म के जरिए एक वीडियो से लाखों की कमाई करते थे। एक रिपोर्ट के अनुसार, टिकटॉक के दुनियाभर में करीब 80 करोड़ यूजर्स हैं। इनमें भारत मेंलगभग 20 करोड़ यूजर्स हैं।
टिकटॉक के स्टार्स अब देसी शॉट वीडियो प्लेटफॉर्म रोपोसो और चिंगारी जैसे ऐप की तरफ मूव कर रहे हैं। रोपोसो के फाउंडर और InMobi Group के सीईओ नवीन तिवारी ने बताया कि भारत-चीन विवाद के बाद से ही हमारे प्लेटफॉर्म रोपोसो पर यूजर्स की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है।
पिछले 10 दिनों में टिकटॉक के कई बड़े स्टार्स रोपोसो ऐप से जुड़े हैं। इनमें वरूण सोनी, पायल कोहली, उल्हास कमहटे, अंसारी जीशान जैसे टिकटॉक स्टार्स ने इस प्लेटफॉर्म को ज्वाइन किया है।
कंपनी ने कहा कि हम टिकटॉक स्टार्स जिनके कंटेंट अच्छे होते हैं उन्हें अपने प्लेटफॉर्म पर टैलेंट शो करने का मौका देंगे। वे यहां से कमाई कर सकते हैं। बता दें कि रोपोसो भारतीय ऐप है और इसे टिकटॉक का सबसे बड़ा राइवल माना जाता है।
वहीं एक ब्रैंड के जानकार ने बताया कि कुछ बड़े ब्रैंड अब देसी ऐप को स्पान्सर्ड करेंगे। इनमें 5 बड़े ब्रैंड्स का रोपोसो से तो 2 ब्रैंड ने चिंगारी से डील करने को लेकर बातचीत की है। इन ब्रैंड्स का टिकटॉक स्टार्स के साथ डील है जो कि अब अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए स्पांसर करेगी।
यह भी पढ़ें : चावल या गेहूं के सहारे पोषण और सेहत की क्या होगी तस्वीर ?
यह भी पढ़ें : नेपोटिज्म पर क्या बोले सैफ अली खान