जुबिली न्यूज डेस्क
चीन में कोरोना महामारी ने तबाही मचाई हुई है। दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी ने भारत की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इसके मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को देश में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की। मांडविया ने लोगों से कहा कि वे कोविड अनुकूल व्यवहार करते हुए मास्क लगाएं और टीकाकरण कराएं। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं। आखिर कोरोना का वायरस ठंड में ही क्यों जाग जाता है। चीन में तबाही मचाने वाला यह वायरस क्या है और इसके लक्षण क्या हैं।
क्या है कोरोना का बीएफ.7 वेरिएंट
कोरोना का वायरस म्यूटेट होकर अपना वेरिएंट और सब-वेरिएंट बना रहा है। जैसे- SARS-CoV-2 मेन वायरस है। वहीं, इसके कई अलग-अलग वेरिएंट और सब-वेरिएंट सामने आए। BF.7 भी BA.5.2.1.7 के बराबर है। यह ओमीक्रोन का ही सब वेरिएंट हैं। इस महीने की शुरू में सेल होस्ट एंड माइक्रोब जर्नल में प्रकाशित स्टडी में कहा गया था किBF.7 सब-वेरिएंट में ओरिजिनल D614G वेरिएंट की तुलना में 4.4 गुना ज्यादा न्यूट्रलाइजेशन रेजिस्टेंस है।
ठंड में ही क्यों जाग जाता है वायरस
ठंड में ही कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले क्यों बढ़ जाते हैं। इस बारे में एम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि सर्दियों में वायरल इंफेक्शन बढ़ जाता है। तापमान कम होने की वजह से वायरस अधिक समय तक एक्टिव रहता है। इसके अलावा सर्दी में लोग घर के भीतर अधिक रहते हैं। ऐसे में वायरस का एक दूसरे से संक्रमण अधिक होने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में हायर रिस्क वाले लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होती है। डॉ. गुलेरिया ने लोगों को बूस्टर डोज लगवाने को कहा। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि भारत में बाहर से आए लोगों की टेस्टिंग कम हुई है। उन्होंने कहा कि यदि सर्दी और जुकाम है तो जांच जरूर कराएं। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि चीन के मुकाबले हमारी स्थिति बेहतर है। उन्होंने कहा केसों की जीनोम सिक्वेंसिंग के साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करना जरूरी है।
ये भी पढ़ें-18th BBD ‘C’ डिवीज़न लीग : देखें पूरी मैच की रिपोर्ट
बीएफ.7 वेरिएंट के क्या हैं लक्षण
रिपोर्ट के अनुसार बीएफ.7 सबसे अधिक ऊपरी श्वास नली को प्रभावित करता है। कोरोना के बीएफ.7 वेरिएंट से जुड़े संक्रमण के लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना शामिल है। इसके अलावा थकान, उल्टी और दस्त के लक्षण दिख सकते हैं। कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को यह वायरस गंभीर रूप से बीमार कर सकता है।
ये भी पढ़ें-उजड़े रवीन्द्रालय को आबाद करने का प्रयास !