Monday - 28 October 2024 - 9:44 PM

मोदी की किस बात पर ठहाके लगाने को मजबूर हुए आईआईटी के छात्र

न्यूज डेस्क

आईआईटी मद्रास के छात्रों के बीच पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैमरे को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि कैमरे का नया प्रयोग रोचक है। इससे पता चलेगा कि कौन ध्यान दे रहा है। मोदी की यह बात सुन वहां मौजूद छात्र जोर-जोर से हंसने लगे।

प्रधानमंत्री मोदी 56वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने आज आईआईटी मद्रास पहुंचे। मोदी ने आईआईटी-एम रिसर्च पार्क में सिंगापुर इंडिया हैकाथॉन 2019 को संबोधित करते हुए कहा-मेरे युवा दोस्तों ने बहुत सारी समस्याओं को सुलझा दिया है। विशेष रूप से कैमरे का आविष्कार, जो मुझे सबसे अधिक पसंद आया।

उन्होंने कहा कि इससे यह पता लगाया जा सकता है कि कौन ध्यान दे रहा है और कौन नहीं। अब में इस बारे में अपने स्पीकर से पार्लियामेंट में चर्चा करूंगा। मुझे यकीन हैं कि ये संसद में काफी लाभ देगा।

मोदी का यह प्लान सुनकर आईआईटी के छात्र ठहाके लगाने लगे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि चेन्नई का स्वागत काफी शानदार है। मुझे लगता है सिंगापुर से आए साथियों को चेन्नई काफी पसंद आया होगा। मैं सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई देता हूं।

यह भी पढ़ें :  नार्वे के आतंकी का प्रेरणास्रोत है आरएसएस

यह भी पढ़ें :   तो क्या सच में राबड़ी देवी एश्वर्या को करती हैं प्रताड़ित

पीएम ने कहा कि स्कूलों से लेकर उच्च शिक्षा और अनुसंधान तक, एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र पैदा किया जा रहा है जो नवोन्मेष का माध्यम बन गया है। देश तीन शीर्ष स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्रों में से एक है।

भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि भारत 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। इसमें नवोन्मेष एवं स्टार्टअप अहम भूमिका निभाएंगे। मोदी ने कहा कि मेरा इसमें बहुत यकीन है कि तकनीक और व्यापार लोगों को एकजुट करने का काम करते हैं।

ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज को लेकर मोदी ने अपनी बात रखी और कहा कि ‘एशियाई देशों के सर्वश्रेष्ठ दिमाग एक साथ काम करें और इनोवेटिव समाधान खोजें खास तौर पर ग्लोबल वॉर्मिंग और क्लाइमेट चेंज को लेकर।’

यह भी पढ़ें : कश्मीर से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट के पास नहीं है समय

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com