Monday - 28 October 2024 - 12:59 PM

UP चुनाव से पहले इन तस्वीरों के क्या हैं मयाने?

जुबिली स्पेशल डेस्क

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में मची भगदड़ के साथ ही समाजवादी पार्टी को रोजाना नये-नये सहयोगी मिलते जा रहे हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा को भारी झटका लगा है।

अब तक 3 मंत्री समेत 15 विधायक पार्टी से नाता तोड़ चुके हैं। अब यह भगदड़ थमी नहीं है। बागी नेताओं का माने तो यह सिलसिला अभी कुछ दिन और चलेगा। इन इस्तीफों से योगी सरकार की मुश्किलें जरूर बढ़ सकती है क्योंकि इसका सीधा असर ओबीसी वोट बैंक पर पड़ सकता है।

सपा और बीजेपी दोनों की पूरी नजर ओबीसी वोट पर है। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इसी के सहारे प्रचंड जीत हासिल की थी। बीजेपी ने गैर यादव ओबीसी जातियों जैसे कुर्मी, मौर्य, शाक्य, सैनी, कुशवाहा, राजभर और निषाद नेताओं को सहारे सत्ता में आई थी। अखिलेश यादव को वनवास झेलना पड़ा था लेकिन अब वहीं वोट बैंक वापस सपा में जाता नजर आ रहा है।

Koo App

यूपी की सियासत में शुक्रवार को दिन बेहद हलचल भरा रहा क्योंकि एक ओर जहां लखनऊ में बीजेपी के बागियों ने कमल का साथ छोड़ साइकिल की सवारी करने के लिए सपा का दामन थाम लिया जबकि दूसरी ओर गोरखपुर में दलित के घर योगी आदित्यनाथ के खिचड़ी भोज कर अपने दलित वोटरों को अपने ओर मोडऩे की कोशिश जरूर की है।

यूपी चुनाव में दलित वोटरों का महत्व हमेशा से रहा है। इसपर सपा से लेकर बीजेपी की पैनी नजर होती है। इतना ही नहीं करीब 21 फीसदी दलित वोटरों ने जिसपर अपना हाथ रख दिया उस पार्टी का रास्ता और आसान हो जाता है। ऐसे में देखा जाये तो दलित साइलेंट वोटर इस पर निर्णायक भूमिका में नजर आ रहे हैं और सपा से लेकर बीजेपी अपने पाले में करने की कोशिशों में लगी हुई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com