जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में भले ही कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ती नजर आ रही हो लेकिन अभी ये पूरी तरीके से खत्म नहीं हुआ है। इतना ही नहीं कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने भी सरकार की नींद उड़ाकर रख दी है। आलम तो यह है कि सरकार डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर सर्तक है और इसको रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है।
जहां तक कोरोना के नये मामलों की बात की जाये तो एक दिन बाद फिर से नए केस 50 हजार के ऊपर चले गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसको लेकर बताया है कि 50 हजार 40 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1258 मरीजों को अपनी जिंदगी खत्म हो गई है। इसके साथ ही अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 3 करोड़ 2 लाख 33 हजार 183 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 5 लाख 86 हजार 403 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 92 लाख 51 हजार 29 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
वहीं अब तक कोरोना से 3 लाख 95 हजार 751 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 32,17,60,077 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 64,25,893 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
कोरोना संक्रमण की ताजा अपडेट
- कुल कोरोना केस- तीन करोड़ 2 लाख 33 हजार 183
- कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 95 लाख 51 हजार 029
- कुल एक्टिव केस- 5 लाख 68 हजार 403
- कुल मौत- 3 लाख 95 हजार 751
- महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,812 नये मामले, 179 लोगों की मौत
- मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 46 नए मामले आए, 25 लोगों की मौत
- हरियाणा में 17 मौतें हुईं, 121 नए मामले आए
- कर्नाटक में 4,272 नए मामले आये, 115 मरीजों की मौत
- गुजरात में 122 नए मामले आए, तीन मौतें हुईं
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कल पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 48,698 नए संक्रमित सामने आए थे। इस दौरान 1,183 मरीजों की मौत भी हुई थी। हालांकि अच्छी बात ये है कि देश में रिकवरी रेट लगातार बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें : वीपी सिंह के दौर में हुई थी सियासत में चरित्र हनन की शुरुआत
यह भी पढ़ें : इन अहम प्रस्तावों पर लगाई योगी कैबिनेट ने मोहर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : राम नाम पर लूट है लिखापढ़ी में लूट