जुबिली न्यूज डेस्क
मौजूदा वक्त में पूरी दुनिया की निगाहे यूक्रेन पर टिकी हुई हैं। यूक्रेन पर रूस द्वारा की जा रही सैन्य कार्रवाई से पूरी दुनिया चिंतित है। अधिकांश देश रूस को युद्ध रोकने की अपील कर चुके हैं, लेकिन रूस किसी की नहीं सुन रहा।
वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा करने वाला प्रस्ताव भी आगे नहीं बढ़ सका है। दरअसल रूस ने अपनी वीटो पावर का इस्तेमाल करते हुए इसे रोक दिया है।
यह भी पढ़ें : रूस पर यूरोपियन यूनियन ने लगाए बेहद कड़े प्रतिबंध
यह भी पढ़ें : NSE Scam : आनंद सुब्रमण्यम को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : रूस पर प्रतिबंधों के बाद बढ़त के साथ खुले एशियाई बाजार
रूस के इस कदम के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यूक्रेन में हमला कर रहे रूसी सैनिकों से वापस अपने बैरक में लौटने की अपील की है।
गुटेरेस का कहना है कि ”शांति के लिए एक और मौका दिया जाना चाहिए.”
“The United Nations was born out of war to end war.
Today, that objective was not achieved.
But we must never give up.
We must give peace another chance.”— @antonioguterres following Security Council meeting on Ukraine. https://t.co/TOCcBZIhl8 pic.twitter.com/1TOfisb6FK
— United Nations (@UN) February 26, 2022
मीडिया से बातचीत में उन्होंने जोर देकर कहा, ”हमें हार नहीं माननी चाहिए, हमें शांति स्थापित करने के लिए एक और मौका देना चाहिए. सैनिकों को अपने बैरक में लौटने की ज़रूरत है। साथ ही नेताओं को शांति बनाए रखने की और बातचीत के रास्ते पर आगे बढऩे की जरूरत है।”
यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक ने कहा-मुसलमानों से वोटिंग अधिकार छीने सरकार
यह भी पढ़ें : यूक्रेन संकट : रूस के अरबपतियों ने गवाएं 90 अरब डॉलर
गुटेरेस ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर को इससे पहले अतीत में भी चुनौती दी गई है, लेकिन ये संगठन हमेशा से शांति, सुरक्षा, विकास, न्याय, अंतरराष्ट्रीय कानून और मानवाधिकार के पक्ष में खड़ा रहा है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा है, ”अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हरसंभव कोशिश करनी चाहिए ताकि ये मूल्य यूक्रेन और पूरी मानवता के लिए दृढ़ रहें।”
The @UN Charter has been challenged in the past, but it has stood firm on the side of peace, security, development, justice, international law & human rights.
The international community must do everything in its power so that these values prevail in Ukraine & for all humanity.
— António Guterres (@antonioguterres) February 26, 2022
गौरतलब है कि रूसी सेना यूक्रेन की सीमा के भीतर प्रवेश कर चुकी है और राजधानी कीएव तक पहुंच चुकी है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेेलेंस्की का कहना है कि आने वाले घंटों में रूस राजधानी कीएव पर बुरी तरह हमला कर सकता है। उन्होंने लोगों से मजबूती के साथ चुनौती का सामना करने की अपील की है।