जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार में पिछले कई दिनों से अभ्यर्थी RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसी को लेकर अब छात्र संगठनों ने आज बिहार बंद बुलाया है। इस बंद को आरजेडी समेत तमाम राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है।
वहीं इसी बीच पटना के चर्चित कोचिंग संचालक खान सर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वे किसी तरह के विरोध प्रदर्शन में शामिल न हों, क्योंकि रेलवे ने छात्रों की मांगों पर सहमति दे दी है।
अपने वीडियो में खान सर छात्रों से प्रदर्शन में शामिल न होने की अपील कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ”देखिए सारे स्टूडेंट्स के लिए आवश्यक सूचना है। आपकी सारी मांगों को रखा गया है। हम आपकी सारी दुविधाओं को दूर करते हैं। 28 जनवरी को किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लीजिए, ये आपके लिए गलत साबित हो जाएगा। अभी वीडियो आया है बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का। उन्होंने कहा, मैंने रेलमंत्री से बात की, वो स्टूडेंट्स की मांग पर सहमत हैं।”
खान सर आगे कहते हैं, ”रेल मंत्री भी इस बात से सहमत हैं कि 20 गुना अधिक रिजल्ट देंगे। नंबर रिपीट नहीं होंगे। 3.5 लाख बच्चों को और जोड़ा जाएगा। एनटीपीसी वालों की समस्या खत्म हो गई। ग्रुप डी वालों के सीबीडीटी 2 को अचानक जोड़ा गया था, उसे हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, पीएम मोदी का भी इसमें दखल था, इसलिए आसानी से सहमति बन गई।”
यह भी पढ़ें : दशकों बाद अमेरिकी अर्थव्यवस्था में आई सबसे अधिक तेजी
यह भी पढ़ें : तो इस वजह से रीता बहुगुणा ने चुनावी राजनीति से संन्यास का किया एलान
यह भी पढ़ें : बाहुबली अतीक ने किया विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार
उन्होंने आगे कहा, गलती रेलमंत्री या प्रधानमंत्री की ओर से नहीं थी। ये गलती आरआरबी की थ। आरआरबी भी कुछ चीजों से जूझ रही थी। उसे इतने बड़ा एग्जाम कराने के लिए कोई कंपनी जल्दी नहीं मिल रही थी। कुछ लोग कह रहे हैं कि कुछ राज्यों में चुनाव है, इसलिए ऐसा हो रहा है। ये सब गलत है। ये किसी छात्र या टीचर का बयान नहीं है। ये राजनीतिक बयान है।
खान सर ने आगे कहा, रेलवे को इसलिए छात्रों की बात माननी होगी, क्योंकि यह संशोधन हुआ है और जो कमेटी बनाई गई है। यह आरआरबी का फैसला नहीं है। इसमें रेल मंत्रालय और पीएमओ शामिल है। ऐसे में छात्र कोई 28 जनवरी को प्रदर्शन में शामिल नहीं हो, जब छात्र प्रोटेस्ट करेगा, तो उसकी आड़ में अन्य लोग हिंसा और आगजनी करेंगे, जैसे आरा में ट्रेन जलाई गई।
छात्रों को भड़काने का लगा था आरोप
इससे पहले पटना के जिलाधिकारी ने कहा था कि छात्रों के उग्र प्रदर्शन के पीछे कुछ कोचिंग संचालकों का हाथ है। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन खान सर आरआरबी एनटीपीसी के मुद्दे पर कई दिनों से बात रख रहे थे। ऐसे में माना जा रहा था कि उनका इशारा खान सर की ओर ही था।
यह भी पढ़ें : ये वो पांच चेहरे हैं जो राष्ट्रपति बनने की दौड़ में सबसे आगे
यह भी पढ़ें : ओवरटेक कर रोकी बस और ड्राइवर पर बरसा दीं गोलियां
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हमें याद नहीं कुछ सब भूल गए
हालांकि, बाद में खान सर ने कहा था कि अगर इन सबमें उनकी कोई भूमिका है, तो प्रशासन उन्हें गिरफ्तार कर ले। खान सर ने कहा था, अगर प्रशासन उन्हें गिरफ्तार करता है, तो आंदोलन खत्म होने के बजाय और उग्र होगा।