जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिका में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर अमेरिका की 31 साल की मॉडल मेलिसा मूनी की हत्या कर उसको मौत की नींद सुला दी गई है।
इतना ही नहीं उसकी लाश को उनके ही घर के रेफ्रिजरेटर से बरामद किया गया है. उनके हाथ और पैर बंधे हुए थे। मामला लॉस एंजेलिस का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि उनकी लाश 12 सितंबर को बरामद की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका की 31 साल की मॉडल मेलिसा मूनी की हत्या से पहले उसके साथ जमकर मारपीट की गई है।
ऑटोप्सी रिपोर्ट से इसका दावा किया जा रहा है। इतना ही नहीं वह दो महीने की गर्भवती भी थीं। उनके चेहरे, सिर, पीठ और बाएं हाथ के ऊपर गहरी चोट के निशान भी साफ देखें जा सकते हैं।
टॉक्सिकोलॉजी के नतीजों में उनके शरीर में बेंजॉयलेगोमनिन के साथ-साथ कोकेथिलीन और एथेनॉल की मात्रा भी पाई गई है लेकिन मौत की असली वजह से क्या हो सकती है, इसको लेकर अभी कोई कुछ नहीं बोल रहा है लेकिन उनके बॉडी पर कई तरह के चोट के निशान है जिससे ये पता चल रहा है कि मौत से पहले उनके साथ जमकर मारपीट की गई है।
उधर मॉडल मेलिसा की बहन का दावा है कि मौत के समय वह दो महीने की प्रेग्नेंट थी. पुलिस अधिकारियों की माने तो शुरुआती जांच से पता चला है कि मेलिना के आईक्लाउड पर एक अलर्ट भी मिला था, जिससे पता चलता है कि कोई उनके डिवाइसेस का इस्तेमाल कर रहा था।
एक स्थानीय न्यूज चैनल से बातचीत में मेलिसा की बहन और मॉडल जॉर्डिन पॉलीन ने कहा कि मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि मेरी बहन पर क्या गुजरी होगी और मुझे इसके बारे में सोचकर दुख होता है।
बता दें कि इस पूरी घटना पर उनके घर वाले काफी सदमे में है और उनकी बहन सबसे ज्यादा दुखी है।