Friday - 25 October 2024 - 8:40 PM

रामगोपाल की पुस्तक के विमोचन के मौके पर अखिलेश ने क्या कहा

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। डॉ. राम गोपाल यादव की पुस्तक ‘राजनीति के उस पार’ का विमोचन राजधानी लखनऊ में अखिलेश यादव ने मंगलवार को किया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि चाचा कितने भी कडक़ दिखें, पर राजनीति में इनसे ज्यादा भावुक नहीं देखा और जब नेता जी भी हों तो इस पार्टी से बेहतर कोई गरीबों के लिए नहीं कर सकता।

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मैं नेता जी का आभार प्रकट करूंगा, जब से आए हैं, तब से हर चेहरे पर खुशी दिखाई पड़ रही है. नेता जी की वजह से ही आज हम सबका सम्मान है। राजनीति के उस पार जो शीर्षक है. यह आगे आने वाली पीढ़ी को इंस्पायर करेगा।

राजनीति में उस पार क्या है, ये समय बता रहा है, वो है समाजवादी सरकार। प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि मैं जो भी कुछ हूं, नेता जी की वजह से हूं। उन्होंने कहा कि खींचतान खत्म कर दें, मिलकर काम करें, अखिलेश सीएम होंगे।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, कवि कुमार विश्वास के आलावा कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, आप राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह, आरजेडी राज्यसभा सांसद मनोज झा भी खास तौर पर मौजूद थे।

हालांकि डॉ. राम गोपाल यादव की पुस्तक ‘राजनीति के उस पार’ का विमोचन में शिवपाल यादव नजर नहीं आए है। बीते कुछ दिनों से अटकले लगायी जा रही है कि शिवपाल यादव और अखिलेश यादव एक साथ चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com