Friday - 25 October 2024 - 8:51 PM

योगी सरकार के इस मंत्री ने अखिलेश को क्या दी सलाह?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत में इस समय घमासान मचा हुआ है। अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर हमलावर है तो दूसरी ओर बीजेपी पर उनको करारा जवाब देती नजर आ रही है।

योगी सरकार में श्रम और सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है।

उन्होंने अखिलेश यादव को झूठ फरेब की राजनीति बंद करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें यदि ‘‘बचा खुचा राजनीतिक अस्तित्व’’ बचाना है तो वह जनभावनाओं का आदर करना सीखें व झूठ फरेब की राजनीति बंद करें। इतना ही नहीं श्रम और सेवायोजन मंत्री राजभर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘‘सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नकारात्मक सोच के व्यक्ति हैं. उन्हें बचा खुचा राजनीतिक अस्तित्व बचाना है तो जन भावनाओं का आदर करना सीखें, झूठ फरेब की राजनीति बंद कर दें और ट्विटर ट्विटर खेलना बंद करें।

उन्होंने आरक्षण के मामले पर अखिलेश यादव और उनकी पार्टी सपा को घेरा है। उनके अनुसार ‘‘चार बार की सरकार के आंकड़े उठा कर देख लें, जनता जब सरकार से बाहर कर देती है तो उनको आरक्षण याद आने लगता है। बीजेपी विकास की बात करते हैं तो ये जाति की बात करते हैं, हम मुद्दे की बात करेंगे तो वे परिवार की बात करेंगे।’’

वहीं ओम प्रकाश राजभर पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि वो मीडिया के मनोरंजन के साधन भर रह गए है। उन्होंने मौजूदा सरकार को लेकर दावा किया है कि सरकार ने 2017 से अब तक चौदह लाख से अधिक नौकरी सरकारी क्षेत्र से लेकर निजी क्षेत्र, संविदा व आउटसोर्सिंग के जरिए दी है।

बता दें कि अखिलेश यादव बीते कुछ दिनों से सरकार को आइन दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दरसअल 2024 में लोकसभा चुनाव की तैयारी में पार्टी अभी से लगी हुई है। कांग्र्रेस, सपा और बीजेपी यूपी में जनता का दिल जीतने में जुट गई है। इस वजह से सत्ता और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com