जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर काफी हदतक कमजोर पड़ चुकी है लेकिन तीसरी लहर से इनकार नहीं किया जा रहा है। हालांकि दूसरी लहर के कमजोर पडऩे पर कई राज्यों में लॉकडाउन को खत्म किया जा रहा है।
ऐसे में लोगों से साथ यह भी कहा जा रहा है कि अगर तीसरी लहर से बचना है तो किसी भी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उधर केंद्र ने अनलॉक कर रहे राज्यों को कई सलाह दे डाली है।
इसके साथ ही दोबारा खुलने की प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की ढिलाई ना हो। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने इसको लेकर राज्यों को पत्र भी लिखा है। उन्होंने इस पत्र के माध्यम से कोविड संबंधी व्यवहार और टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट रणनीति का कठोरता से पालन करने के निर्देश दिए है।
इसके आलावा अधिकारियों को भी सर्तक रहने के साथ-साथ हालात पर बारीकी से निगरानी रखने की सलाह दी है। राज्य सरकारों को टीकाकरण को और तेज करने के लिए भी कहा गया है।
यह भी पढ़ें : 10वीं-11वीं के नंबरों से तय होगा CBSC 12वीं का रिजल्ट, 31 जुलाई को घोषित होंगे नतीजे
यह भी पढ़ें : रोनाल्डो की राह पर चला ये फुटबॉलर, हटाई बीयर की बॉटल, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें : राजस्थान : अब बीजेपी में वसुंधरा को लेकर शुरू हुई तकरार
इस पत्र में आगे कहा गया है कि पाबंदियों को लगाने और हटाने का फैसला जमीनी हालात के आकलन के बाद लिया जाएगा। सचिव भल्ला ने इस पत्र में कोरोना को रोकने के लिए पांच रणनीतियों पर जोर दिया है।
उनमें कोविड संबंधी व्यव्हार, टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट और टीकाकरण सबसे अहम बताया जा रहा है।उन्होंने कहा है कि कुछ राज्यों में पाबंदियों में ढील के बाद लोगों की भीड़ का जुटना शुरू हो गया है। ऐसे में इस बात को पुख्ता किया जाना जरूरी है कि दोबारा खुलने की प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की ढिलाई ना हो।
यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड ने जारी की मार्किंग स्कीम, जानें कैसे बनेगा रिजल्ट
यह भी पढ़ें : ब्लैक फंगस के मामलों ने बढ़ाई चिंता, मुंबई में 3 बच्चों को गंवानी पड़ी आंख
भारत में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है। हर दिन आने वाले मामलों में कमी देखी जा रही है लेकिन मरने वालों का आंकड़ा अभी चिंता बढ़ाने वाला है।
अभी कोरोना की दूसरी लहर थमी नहीं है कि जानकार तीसरी लहर के लिए लोगों को चेता रहे हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के स्वास्थ्य विशेषज्ञों के एक पोल के मुताबिक भारत में कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर अक्तूबर में आ सकती है।