Wednesday - 30 October 2024 - 6:54 AM

राहुल गांधी को कपिल सिब्बल ने क्या सलाह दी?

जुबिली न्यूज डेस्क

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनों बयानों के कारण अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं। एक बार फिर राहुल अपने बयान की वजह से सुर्खियों में हैं।

राहुल गांधी अपने ‘दक्षिण बनाम उत्तर की जनता’ को लेकर दिए गए बयान के कारण चारों ओर से आलोचनाओं से घिरते नजर आ रहे हैं। भाजपा ने राहुल पर उनके बयान के लिए तंज कसा है तो वहीं उनकी ही पार्टी के वरिष्ठï नेता कपिल सिब्बल ने भी सलाह दी है।

क्या है मामला?

मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के तिरुअनंतपुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा-‘बीते 15 सालों से मैं उत्तर भारत से सांसद था, मेरे लिए केरल आना बड़ा ही ताजगी वाला अनुभव रहा, क्योंकि मैंने पाया कि यहां लोगों की मुद्दों में रूचि है, लोग बस मुद्दों को सतही तौर पर नहीं जानते बल्कि इसे काफी गहराई के साथ समझते हैं।’

राहुल ने कहा कि ”मैं अमेरिका में कुछ छात्रों से बात कर रहा था और मैंने उनसे कहा कि केरल जाना मुझे काफी पसंद है, ऐसा मेरे लगाव के कारण नहीं है बल्कि आप लोगों के राजनीति करने का तरीका इसका कारण है। आप राजनीति में बौद्धिकता का इस्तेमाल करते है जो मेरे लिए एक नया अनुभव रहा है।’

ये भी पढ़े:  आस्ट्रेलिया में जल्द ही फेसबुक पर दिखेंगी खबरें 

ये भी पढ़े:  टीकरी बार्डर पर दिल्ली पुलिस ने लगाया पोस्टर, कहा- चले जाओ नहीं… 

राहुल के इस बयान के बाद भाजपा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर देश को तोडऩे का आरोप लगाया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर तक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा।

ट्विटर पर जेपी नड्डा ने लिखा है, कुछ दिन पहले यह पूर्वोत्तर में थे और भारत के पश्चिमी हिस्से के खिलाफ जहर उगल रहे थे। आज दक्षिण में वह उत्तर के खिलाफ जहर उगल रहे है। फूट डालो और राज करो की राजनीति से काम नहीं चलता राहुल जी! लोगों ने इस राजनीति को खारिज कर दिया है देखिए गुजरात में क्या हुआ’ 

वहीं विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘ मैं दक्षिण से ताल्लुक रखता हूं, पश्चिमी राज्य से सांसद हूं, पैदा, शिक्षा और नौकरी उत्तर भारत में की है, मैं पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करता हूं। भारत एक है। कभी भी इसके एक हिस्से को नीचा मत दिखाइए, हमें मत बांटिए।’

क्या कहा सिब्बल ने?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के इस बयान पर ख़ुद कांग्रेस नेता भी असमंजस की स्थिति में नजर आ रहे हैं। बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि’,  ‘मैं राहुल गांधी जी के बयान पर टिप्पणी करने वाला कोई नहीं हूं। वहीं बता सकते हैं कि उनके बयान का संदर्भ क्या था लेकिन मैं मानता हूं कि हमें मतदाताओं की बुद्धिमत्ता का सम्मान करना चाहिए। उन्हें पता होता है कि वह किसे और क्यों वोट दे रहे हैं, लेकिन ये हास्यास्पद है कि बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस देश तोडऩे की कोशिश कर रही है। उनकी सरकार जब से सत्ता में आई है वह साल 2014 से ही सिर्फ यही कर रही है।’

ये भी पढ़े: अब फेसबुक और गूगल आस्ट्रेलिया में खबरों के लिए करेंगे भुगतान

कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि ‘ राहुल गांधी ने अपने किसी अनुभव के आधार पर टिप्पणी की है, मुझे किसी क्षेत्र के अपमान की बात मुझे नहीं दिखती। राहुल गांधी ही स्पष्टीकरण दे सकते हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश को एक समझा है, हमने कभी क्षेत्र, भाषा और धर्म के आधार पर लकीर नहीं खींची।’

उन्होंने ये भी कहा , ‘मोतीलाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू लेकर मनमोहन सिंह जैसे नेता हमें उत्तर भारत से मिले। जहां तक अमेठी की बात है, वहां के मतदाताओं के भी हम आभारी हैं, उन्होंने संजय गांधी, लंबे समय तक राजीव गांधी जी को चुनकर भेजा, राहुल गांधी भी तीन बार वहां से चुने गए। कांग्रेस पार्टी वहां के मतदाताओं का सम्मान करती है।’

ये भी पढ़े: इंडिया गेट के पार्क में किसान चलायेंगे ट्रैक्टर

ये भी पढ़े: ऐसा क्या हुआ कि प्रियंका को भाषण रोक कर सीएम को मिलाना पड़ा फोन 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com