जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव के दो चरण हो चुके हैं। तीसरा चरण 7 मई को होगा। ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उधर समाजवादी पार्टी के मुखिया ने बीजेपी निशाना साधा है।
उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट ट्वीट कर बीजेपी से 109 सवाल पूछे है। वही इसी क्रम में उन्होंने लिखा है कि भाजपा की झूठी सरकार, जनता के सच्चे सवाल रखा है। समाजवादी पार्टी ने तो अपने इस 109 सवाल में कई बातों का जिक्र करते हुए बीजेपी को घेरा है।
जनता के ये सच्चे सवाल ही भाजपा की झूठी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।#कभी_नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/aEu6M9kxIi
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 5, 2024
कोरोना वैक्सीन को लेकर भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने पूछा है कि भाजपा ने बिना जांच-परीक्षण के कोराना का जानलेवा टीका जनता को क्यों लगावाया। वहीं पार्टी ने कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से करोड़ों रुपये खाकर जनता के जीवन को जोखिम में क्यों डाला। मानकों पर बिना खरा उतरे अपने समर्थकों की दवाई व अन्य उत्पादों को बिकने क्यों दिया। इसके अलावा भी कई सवाल बीजेपी से पूछे है, जैसे किसानों का मुद्दा, मणिपुर पर बीजेपी को घेरा है।