- फाइनल में नार्थ ज़ोन को 109 रन से दी मात
लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच दीपक गायकवाड़ (नाबाद 104) के शतक व अखिल कुमार (5 विकेट) की गेंदबाजी से वेस्टर्न ज़ोन ने सिडबी इंटरजोन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब फाइनल में नार्थ ज़ोन को 109 रन से हराकर जीत लिया.
आरआर स्टेडियम पर वेस्टर्न ज़ोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में मात्र 2 विकेट के नुकसान पर 221 रन का स्कोर बनाया. टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और सलामी बल्लेबाज बालाजी (10) जल्द पवेलियन लौट गए. हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज तेजस शेट्टी (47 रन, 33 गेंद, 5 चौके) ने उम्दा पारी खेली.
उनके साथ दीपक गायकवाड़ ने 57 गेंदों पर 15 चौके व 2 छक्के से नाबाद 104 रन की आतिशी पारी खेली. दीपक व तेजस ने दूसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की. इसके बाद दीपक गायकवाड़ ने आर्यन (नाबाद 45 रन, 23 गेंद, 7 चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 118 रन की अविजित साझेदारी की. नार्थ ज़ोन से कृष्णा व नरेश बीडी को 1-1 विकेट मिले.
जवाब में नार्थ ज़ोन की टीम 18.1 ओवर में 112 रन ही बना सकी और जीत से 109 रन दूर रह गयी. टीम से संजय कुमार (21), चंचल साहू (नाबाद 28) व हंसराज लारिया (12) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके. वेस्टर्न ज़ोन से अखिल कुमार ने 4 ओवर में 24 रन देकर आधी टीम को आउट किया. बालाजी ने 3 व संदीप सैनी ने 2 विकेट झटके.