Friday - 3 January 2025 - 9:12 PM

वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ने UP सरकार के साथ किया समझौता

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार और ऑस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी (डब्ल्यूएसयू) ने भारत में डब्ल्यूएसयू का पहला कैम्पस ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

यह समझौता ज्ञापन लखनऊ में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डब्ल्यूएसयू के कार्यवाहक उपकुलपति प्रोफेसर डेबोरा स्विनी द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।

अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने इस साझेदारी के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि डब्ल्यूएसयू के ग्रेटर नोएडा में कैम्पस स्थापित करने वाली पहली विदेशी विश्वविद्यालय होगी। पहले चरण में, ग्रेटर नोएडा के एक व्यावसायिक भवन में कैम्पस स्थापित किया जाएगा और दूसरे चरण में, ग्रेटर नोएडा के 7 एकड़ क्षेत्र में एक पूरी तरह से विकसित विश्वविद्यालय कैम्पस बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा का यह कैम्पस उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति 2024 के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य एक लचीला, समावेशी और मजबूत उच्च शिक्षा प्रणाली का निर्माण करना है।

इस नीति के तहत वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किए जाते हैं ताकि घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों को आकर्षित किया जा सके और राज्य की युवा जनसंख्या की क्षमता को अनलॉक किया जा सके, जिससे दीर्घकालिक आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी का ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित कैम्पस भारत में विश्व स्तरीय शिक्षा और नवाचार लाएगा, और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों को मजबूत करेगा। डब्ल्यूएसओ को स्थिरता और नवाचार में उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है।

प्रस्तावित कैम्पस ग्रेटर नोएडा में एक परिवर्तनकारी शिक्षा और उद्यमिता का केंद्र बनेगा, जो उत्तर प्रदेश की एग्रीटेक पहलों का समर्थन करेगा और स्मार्ट कृषि, जल प्रबंधन और जलवायु अनुकूलन में योगदान देगा, जिससे राज्य को उभरती हुई उद्योगों में अग्रणी बनाने में मदद मिलेगी।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह में डब्ल्यूएसयू के प्रो वीसी (वैश्विक) डॉ. निकोलिन मर्डोक, डब्ल्यूएसयू के उपाध्यक्ष (ऑपरेशन्स और कमर्शियल) श्री बिल पैरासिरिस, डब्ल्यूएसयू के हॉकस्बरी इंस्टीट्यूट फॉर द एनवायरनमेंट की अंतर्राष्ट्रीय रणनीति और साझेदारी प्रमुख डॉ. निशा रेखेश, ऑस्ट्रेलियाई सरकार के शिक्षा और शोध मंत्री- काउंसलर, नई दिल्ली से मैथ्यू जॉन्सटन और दक्षिण एशिया के लिए शोध सहयोग और साझेदारी प्रमुख डॉ. कोपाल चौबे भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती मोनिका एस. गर्ग, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री एम पी अग्रवाल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ श्री एन. जी. रवि कुमार, इनवेस्ट यूपी के एसीईओ श्री प्रथमेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com