स्पेशल डेस्क
एंटीगा। वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने भारत के खिलाफ बारिश के चलते देरी से शुरू हुए पहले क्रिकेट टेस्ट में गुरुवार को टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है।
इसके साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत भी हो गई। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके तीन बल्लेबाज 25 रन के योग पर चलते बने। मयंक अग्रवाल पांच, पुजारा दो और कोहली तीन रन बनाकर पावेलियन लौट गए है।
टीम इंडिया ने इस टेस्ट में चोट से उबर कर 18 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले रिद्धिमान साहा, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, बल्लेबाज रोहित शर्मा, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज उमेश यादव को शामिल नहीं किया है।
इस तरह से देखा जाये तो विश्व कप में गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी से होश उड़ाने वाले रोहित शर्मा को भी मौका नहीं दिया गया है, हालांकि मैच से पूर्व उनको खेलाना की बात कही जा रही थी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
वेस्टइंडीज : क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, शाई होप (विकेटकीपर), शमारह ब्रुक्स, डेरेन ब्रावो, शिमरॉन हेत्मायेर, रोस्टन चेज, जैसन होल्डर (कप्तान), मिगुएल कमिंस, शैनन गैब्रियल और केमार रोच।