जुबिली स्पेशल डेस्क
पहले टेस्ट में इंग्लैंड को हराने वाली वेस्टइंडीज की टीम एक बार फिर दूसरे टेस्ट में जीत का दावा ठोंकेगी। वेस्टइंडीज ने साउथैम्पटन में खेला गया पहला मैच चार विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई हुई है।
अगर वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट भी जीत जाती है तो 32 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतकर नया इतिहास रच सकती है। हालांकि वेस्टइंडीज के लिए यह आसान नहीं होगा क्योंकि कप्तान जो रूट की वापसी से इंग्लैंड की बल्लेबाजी अब पहले से और मजबूत हो गई है।
ये भी पढ़े: B’DAY SPL : माही ने वो किया जो किसी ने नहीं सोचा
यह भी पढ़े : …तो क्वारंटाइन होने को क्यों तैयार है TEAM INDIA
दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट कल से शुरू हो रहा है। कोरोना काल की वजह से खेलों की दुनिया में ब्रेक लगा हुआ था लेकिन 117 दिन दोबारा से क्रिकेट बहाल हुआ है। हालांकि इस दौरान बगैर दर्शक के ही मुकाबला आयोजित किया जा रहा है। बात अगर वेस्टइंडीज की जाये तो उसकी गेंदबाजी बेहतर नजर आ रही है। जेसन होल्डर (कप्तान) व शैनोन गेब्रियल जैसे गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आसानी से काबू कर रहे हैं लेकिन अब इस टीम में रूट के आने से मुकाबला रोचक हो सकता है।
ये भी पढ़े: कोरोना काल में इंडीज की ऐतिहासिक जीत
ये भी पढ़े: B’DAY SPL : वाकई ‘दीवार’ थी असरदार
इंग्लैंड (संभावित एकादश) : जो रूट (कप्तान), डॉम सिब्ले, रोरी बर्नस, जो रूट, जॉक क्रॉउली, बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर , मार्क वुड, जेम्स एंडरसन/ स्टुअर्ट ब्रॉड
वेस्टइंडीज (संभावित एकादश) : जेसन होल्डर (कप्तान) जॉन कैंपबेल, क्रेग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डोरिच (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनोन गेब्रियल