Friday - 25 October 2024 - 10:17 PM

पश्चिम बंगाल में क्‍यों भड़की हिंसा

न्‍यूज डेस्‍क

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के तेलिनीपाड़ा इलाके में दो गुटों के बीच भड़की हिंसा के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है। स्थानीय सुत्रों के मुताबिक इस इलाके में क्रूड बम फेंके जाने के बाद मंगलवार को एक बार फिर हिंसा भड़क उठी।

दूसरी ओर हुगली जिले के तेलिनीपाड़ा में सांप्रदायिक हिंसा और तनाव का मुद्दा गरमाता जा रहा है। बीजेपी नेता मुकुल राय के नेतृत्व में प्रदेश बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर राज्य सरकार पर कानून- व्यवस्था संभालने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की।

ये भी पढ़े: कोरोना LIVE: मरीजों की संख्या 74 हजार के पार, अबतक 2415 मौतें

ये भी पढ़े: अखिलेश बोले- ये “सबका विश्वास” के नारे के साथ विश्वासघात है

बीजेपी ने राज्य सरकार पर हमला बोला है, प्रदेश बीजपी अध्यक्ष दिलीप ने कहा कि तेलिनीपाड़ा की घटना इस बात का सबूत है कि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह ढह चुकी है। एक खास समुदाय में कोरोना संक्रमण की घटना ने सांप्रदायिक रूप ले लिया है। यह घटना तृणमूल कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का नतीजा है।”

वहीं सीएम ममता बनर्जी से बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वो जानबूझकर इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है। हुगली से भाजपा की सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि विगत दो दिनों से तेलिनीपाड़ा में बमबाजी हो रही है। घरों में लूटपाट हो रहे हैं। इस बारे में हुगली के पुलिस आयुक्त से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन सीपी फोन नहीं उठा रहे हैं। जिस तरह से एक विशेष संप्रदाय के लोगों के द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है, वह पूर्व योजना के तहत हो रहा है।

प्रशासन ने धारा 144 लगाया है, लेकिन पुलिस चुपचाप बैठी हुई है। चारों ओर अशांति है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस बाबत उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र भेजकर हस्तक्षेप की मांग की है। लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला को भी पूरी स्थिति की जानकारी दी गयी है।

इससे पहले रविवार को यहां कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान दो समुदाय के लोगों के बीच हिंसा भड़की थी। इस इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं RAF की टीम ने पीस मार्च भी किया।

ये भी पढ़े: घर लौट रहे प्रवासियों ने बढ़ाई सरकार की चिंता

ये भी पढ़े: सोशल मीडिया पर सरकार की निगरानी बढ़ी

खबरों की माने तो तेलिनीपाड़ा इलाके में रविवार को दो समुदायों के बीच उस वक्त हिंसा भड़की जब कुछ लोगों का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया। जिसके बाद पुलिस ने उस इलाके को लॉकडाउन करने का फैसला लिया।

रविवार को जब पुलिस ने देखा कि वहां लॉकडाउन की उल्लंघन हो रहा है तो पुलिस ने उन लोगों को आइसोलेशन में रखने की कोशिश की जिनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. जिसके लिए पूरे इलाके में बैरिकेट लगाया गया।

सुत्रों के मुताबिक पुलिस ने जब कोविड पॉजिटिव लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में ले जाने की कोशिश की तो वहां के कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यहां से कोई बाहर नहीं जाएगा।

वहीं दूसरे इलाके के लोगों ने यह कहते हुए इसका विरोध किया कि रास्ता बंद करने पर वह लोग बाहर कैसे निकलेंगे और उन लोगों ने अपनी बैरिकेटिंग लगा दी, जिसके बाद दोनों समुदायों के बीच झड़प शुरू हो गई।

बात इतनी बढ़ गई कि भीड़ ने कई दुकानों और गाड़ियों को आग तक लगा दीए, जिसके बाद पुलिस ने करीब 37 लोगों को हिरासत में लिया है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com