जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में अब बेहद कम दिन रह गए है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। हालांकि इन पांच राज्यों में से सबसे ज्यादा किसी राज्य की सबकी नजरे लगी है तो वो पश्चिम बंगाल।
पश्चिम बंगाल में किसी बनेगी सरकार इसको लेकर ओपिनियन पोल्स समय-समय पर सामने आते रहे हैं। बंगाल में 27 मार्च से वोटिंग शुरू होने जा रही है और 29 अप्रैल तक चलेगी।
यह भी पढ़ें : पीएफ को लेकर सरकार ने किया ये बड़ा फैसला
ऐसे में वहां पर ममता राज खत्म होगा या नहीं इसको लेकर सबकी नजरे हैं। हालांकि बीजेपी वहां ममता को कड़ी टक्कर देने का दावा जरूर कर रही है लेकिन यह देखना भी रोचक होगा बंगाल में क्या ममता तीसरी बार मुख्यमंत्री बनती है या नहीं।
इतना ही नहीं क्या वहां पर मोदी और अमित शाह का जादू चलता है या नहीं। इसको लेकर भी लोगों में अच्छी दिलचस्पी है।
यह भी पढ़ें : इन चीजों को दोबारा गर्म कर खाते हैं तो हो जाए सावधान
इतना ही नहीं ममता बनर्जी तीसरी बार सत्ता में वापसी का सपना देख रही है तो बीजेपी राज्य में 200 से ज्यादा सीटों जीत का डंका बजाने का दावा जरूर कर रही है लेकिन ओपिनियन पोल्स बीजेपी को तगड़ा झटका देता नजर आ रहा है।
ये भी पढ़े : बिहार विधानसभा में हुए हंगामे पर राहुल गांधी ने क्या कहा?
ये भी पढ़े :गृहमंत्री ने बताई बंगाल में सरकार बनाने की रणनीति
ताजा सर्वे की माने तो बीजेपी को वहां एक बार फिर सत्ता से दूर रहना होगा और ममता राज एक बार फिर कायम होगा।
फाइनल आपेनियिन पोल के अनुसार
- टीएमसी को इस बार 152-168 सीटें तक जीत सकती है
- बीजेपी को 104-120 सीटें जीतने का अनुमान
- कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन 18-26 सीटें मिलने का अनुमान
- अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती हैं
इन आंकड़ो से एक बात तो साफ होती नजर आ रही है कि टीएमसी एक बार फिर सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है जबकि बीजेपी को एक बार फिर बंगाल में मायूसी हाथी लगेगी।